Union Bank Balance Enquiry Number: दोस्तो अगर आप नही जानते तो मैं आपको बताना चाहुंगा की Union bank हमारे देश के सबसे बड़े सरकारी बैंको में से एक है, जिसकी लगभग 9500 शाखाएं है।। अगर आपका भी खाता Union bank में है और आप अपने बैंक account balance की जानकारी को अपने phone की मदद से जानना चाहते है, तो इस आर्टिकल को End तक पूरा Read कीजिए।।
मैं आपको बता दू की Union bank की स्थापना 1919 में मुंबई में हुई थी और इसका मुख्यालय भी मुंबई शहर में है। अगर आप Union Bank Balance Enquiry Number के बारे में जानना चाहते है, तो आर्टिकल को End तक पूरा Read कीजिए।।
Union Bank का Balance कैसे Check करे? How to Check Union Bank balance in 2022
अगर आप अपने बैंक account के balance की जानकारी को जानना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपना Number bank में registered करवाना होगा, तो ही जाकर आप बैलेंस check कर सकेगे।।
- Missed Call से Union bank balance check कैसे करे?
- Message/ SMS के जरिए bank का balance check कैसे करे?
- USSD code की मदद से balance check कैसे करे?
- Online Internet Banking से Union bank का balance कैसे check करे?
- ATM Machine balance कैसे check करे?
- Mobile banking से Union bank का balance कैसे check करे?
- Bank Passbook से balance कैसे check करे?
- Bhim, Paytm, Phone Pay और Gpay App से Union bank का balance कैसे जाने
1: Missed Call से Union bank balance check कैसे करे?
Union bank अपने सभी खाताधारकों को missed call से बैलेंस को जानने की पूरी सुविधा प्रदान करता है। अगर आपका मोबाईल नम्बर आपके बैंक में रजिस्टर है, तो आप easily अपना balancd check out कर सकते है।।
- अपना बैलेंस check करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल से 09223008586 इस नंबर पर कॉल करे।
- Call करने पर आपका कॉल automatically कट हो जायेगा।
- Finally, कुछ देर के बाद आपको आपके रजिस्टर mobile नंबर बैंक की तरफ से एक पर मैसेज receives होगा, जिसमे आपके बैलेंस की सभी जानकारी दी गई होगी।।
2: Message/ SMS के जरिए bank का balance check कैसे करे?
Union bank ने सभी Users की सुविधा के लिए SMS से बैलेंस चेक करने facility provide की है, जिसकी मदद से आप balance enquiry आसानी से कर सकेगे।।
सबसे पहले आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “UBAL” लिखकर 09223008586 नंबर पर SMS करे।
जैसे ही आप Message करेगे, कुछ ही देर में आपको आपके Registered Mobile Number पर एक Message Received होगा, जिसमे आपके balance की सभी जानकारी दी गई होगी।।
3: USSD Code से balance check कैसे करे?
आज भी 2022 में बहुत सारे Users USSD code से बैलेंस चेक करते है, अगर आप भी उन्ही में से एक है तो आप आसानी से अपना बैलेंस check कर सकते है।।
USSD Code se balance जानने के लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ये code *99*63# dial करे,
जैसे ही आप Code डालेंगे, आपके सामने कई सारे Options दिखाई देगे, आप इनमे से बैलेंस check के option पर click करे, आपको आपका available balance show हो जायेगा।।
4: Online Internet Banking से Union bank का balance कैसे check करे
अगर आपके पास इंटरनेट बैकिंग की सुविधा उपलब्ध है, तो आप ना केवल बैलेंस बल्कि बैंकिंग के सभी कामों को ऑनलाइन काफी Easily कर सकते है।।
सबसे पहले आप Union Bank की official वेबसाइट पर जाए।
अपना यूजरनेम और पासवर्ड डाल कर Login करे। Finally अब आपके सामने balance enquiry का एक section दिखाई देगा, यहां से आप easily balance check कर सकते है।।
5: ATM Machine balance कैसे check करे?
आप अगर चाहे तो ATM Machine मे जाकर भी अपने बेलेंस की जानकारी ले सकते है, उसके लिए आप अपने नजदीक के किसी ATM में Visit करे, और अपने balance की जांच कीजिए।।
6: Mobile banking से Union bank का balance कैसे check करे?
आप यूनियन बैंक की Official App U-Mobile App के जरिए भी balance की जानकारी ले सकते है।।
- आप सबसे पहले play store me जाए और U-Mobile App को install करे।
- अब आप इसमें Registration करे, और अपना username और password enter करके login करे।।
- Login करने के बाद balance enquiry section मे जाए और अपना balance देखे।।
7: Union Bank Passbook से balance कैसे check करे?
बैंक बैलेंस को जानने का सरल तरीका है की आप अपने यूनियन बैंक की ब्रांच में visit करे, और आप passbook print कराएं, आपको आपका बेलेंस show हो जायेगा।।
8: Bhim, Paytm, Phone Pay और Gpay App से Union bank का balance कैसे जाने
आज के time में सभी के पास Smart phones हैं और वो सभी लोग paytm, phone Pay और Gpay का Use करते है, किसी भी Transactions को use करने के लिए, ऐसे में आप इन्हीं apps se balance enquiry भी easily kar कर सकते है।।
इन सभी apps में Registration करने का बिल्कुल एक ही तरीका है, बस आपको बैलेंस जानने के लिए अपना बैंक एकाउंट इन apps me link करना होगा, इसके बाद ही आप balance की जांच कर पाएंगे।।
FAQs about Union Bank
Question: Union Bank का Customer Care नंबर क्या है?
Answer: Union bank का Customer care नंबर 1800-22-2244 है।
Question: Union Bank का Toll Free नंबर क्या है?
Answer: Union bank का toll free नंबर 1800-22-2244 है।
Question: Union Bank का Email Address क्या है?
Answer: Union bank का Email ID [email protected] है।
Question: Union Bank whatsapp Number क्या है?
Answer: Union bank whatsapp Number +91 44 71225000
Read More Articles
- ICICI Bank का Balance कैसे Check करे? 8 Best Methods Hindi में जाने
- DBS Bank Balance Check कैसे करे 2022
- Kotak Mahindra Bank का Balance कैसे Check करे? 8 बेहद आसान तरीका जाने
- Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करे? 8 आसान तरीके हिंदी में जाने
- Axis Bank का Balance कैसे Check करे? 8 Best तरीके हिंदी में जाने
- Indian Bank का Balance कैसे Check करे? 8 आसान तरीके हिन्दी मे जाने
- SBI Balance Check कैसे करे 2022 | SBI ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
Conclusion of the Post:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Union Bank का Balance कैसे Check करे? Union Bank Balance Enquiry By Missed Call Number & SMS in 2022 इसकी पूरी जानकारी इस Article मे जाने।
मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर, अगर इससे सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा,
अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया, और इस Article को पढ़कर आपको Help मिली, तो आप Comment में अपना जवाब हमे जरूर से बताये।। धन्यवाद
बैंकिंग Related सभी जानकारी के लिए Visit करे- Buzz Hindi