SBI Virtual Debit Card Online: जब से बैंकिंग सेक्टर डिजिटल हुआ है, यहा पर बहुत सारे fruads भी होना शुरू हो गया है, अगर आप अपने एसबीआई एटीएम या debit Card की Security को बढ़ाना चाहते है तो ये आर्टिकल आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है जी हां, आज मैं आप सभी के लिए SBI Virtual Card क्या है और SBI Virtual Card Online कैसे बनाये, इसकी पूरी जानकारी को लेकर आ गया हु, आइए detailed me जाने
अगर आप Virtual Card का उपयोग करते है, तो आप आजकल हो रहे डिजिटल fruad से आसानी से बच सकते है क्युकी SBI Bank में अपने सभी यूजर्स को Virtual Card की सुविधा दी है, जिसकी मदद से आप India में ऑनलाइन कहीं भी Payment Easily कर सकते है।।
SBI Virtual Card क्या है? What is Virtual Card in Hindi 2023
Virtual Debit Card एक तरह का इलेक्ट्रिक कार्ड या e-Card होता है, जिसका उपयोग हम Daily के Online Transaction के लिए आसानी से कर सकते है, और Virtual Debit Card की सबसे अच्छी बात ये है की अगर आप इस Card के जरिए एक बार payment करके इसको Use कर लेते है तो दुबारा Payment के लिए आपको दूसरा Virtual card create करना होगा, मतलब एक Time पे इस Card से एक ही बार आप पेमेंट कर सकते है।।
अगर आप भी SBI Bank का Virtual Debit Card Online Create करना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास Internet banking होना जरूरी है, अगर अभी तक आपने Internet Banking कैसे Online Apply करे, इसके बारे में नहीं जानते तो आप इस Article को End तक जरुर से पढिए।।
- Read More:- SBI Credit Card कैसे बनवाएं
- Read More:- SBI ATM Card Block कैसे करे
- Read More:- SBI Bank Statement Online कैसे Check करे
SBI Virtual Card Online कैसे बनाये । SBI Virtual Debit Card Online Generate कैसे करे
अगर आप भी Virtual Debit card बनाना चाहते है तो आप इन सभी Steps को Follow करे।
Step 1 – सबसे पहले तो आप SBI की Official website में जाए और अपना Username Password Fillup करके Login करे।। Login करने के बाद आप E Services के Options पर Click करे।।
Step 2 – अब आपको यहां पर e-cards का Option Show होगा, आप इस पर Click करे।।
Step 3 – अब दोस्तो आपको यहां पर अपने Virtual कार्ड की लिमिट को Set करना है, जितनी भी Limit आप रखना चाहते है वो आप Fillup करे,
आप 100 से लेकर 50 हजार रुपए तक की Limit set कर सकते है, Ammount Fillup करने के बाद आप Simply Terms and Conditions पर Click करके Generate के Option पर Click करे।।
Step 4 –अब आपसे Again Confirm करने के लिए बोला जायेगा, अगर आपको Ammount में कुछ changes करना है, तो आप Change कर सकते है, वरना आप Simply Generate के Option पर Click करे।।
Step 5 – अब Verification के लिए आपके Registered Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा, आप इस OTP को Fillup करे, और Confirm के Option पर Click करे।।
Step 6 – जैसे ही आप Confirm करते है, आपका SBI का Virtula Card आपको मिल जाएगा, आप इस Virtula Card पर दिए गए Number, CVV और Expiry Date etc की मदद से किसी भी तरह की Online payment आसानी से कर सकते है।।
Finally इस Procedure का Use करके आप आसानी से अपने लिए एक Virtual Card को Create कर सकते है और payment कर सकते है।। अगर आपके पास SBI की Internet Banking facilities है और आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो आप easily Virtual Card को Generate कर सकते है।।
SBI Virtual Card आपके SBI Account की Security के point of view से एक बेहतरीन Features में से एक है, और इसकी सबसे अच्छी बात ये है की इस किसी भी तरह का कोई charge आपसे नही लिया जाता है।।
SBI Virtual Card के क्या फायदे है? Benefits of Virtual Card in Hindi आइए जाने
SBI Virtual Card की मदद से आज के समय में होने वाले Online fruad को हम कुछ हद तक आसानी से रोक सकते है, क्युकी जब भी आप Virtual Card की मदद से किसी को payment करेगे, आपकी कोई भी डिटेल्स उसके पास Share नही होगी और आप Virtula कार्ड पर Transaction की Limit Set कर सकते है, आइए कुछ Basic फायदे इसके जाने।।
- जब भी आप SBI Virtual Card को Online Generate करते है, तो इसकी Time Limite सिर्फ 48 घंटों के लिए ही Valid होती है, इसके बाद ये Card काम नहीं करता है।।
- Virtual Card की मदद से आप India में कही भी Easily Payment कर सकते है।।
- SBI Debit Card की ट्रांजेक्शन Limit ₹100 से ₹50000 तक होती है।
- Virtual Card बिल्कुल Free है, बैंक आपसे इसका किसी भीं तरह का कोई Ammount Charge नही करती है।।
FAQs About SBI Virtual Card
Question:- SBI Virtual Card Customer Care क्या है?
Answer :- एसबीआई वर्चुअल कार्ड Customer Care Number 1800-11-2211 है।
Question:- SBI e-card Download Kaise kare?
Answer :- आपको मैंने ऊपर सभी Steps बताए है, आप उनको Follow कर सकते है।
Question:- SBI Virtual Card charges क्या है?
Answer :- एसबीआई के Virtual Card का कोई चार्ज बैंक आपसे नहीं लेती, ये बिल्कुल फ्री है।
Question:- SBI Virtual Card limit per day क्या है?
Answer :- आप 100 से लेकर 50 हजार रुपए तक की Limit अपने Virtual Card मे आसानी से set कर सकते है
- Yono SBI Mpin Change कैसे करे? पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने
- SBI Account Me Email ID Kaise Register Kare 2022- 3 Best Methods
- SBI ATM Machine से पैसे कैसे जमा करें? How to Deposit Cash at SBI ATM 2022
- SBI में आधार कार्ड लिंक कैसे करे | How to Link Aadhaar Card with SBI Bank
- SBI YONO Cash से बिना ATM Card पैसे कैसे निकालें?
- SBI Yono में Registration कैसे करे? Detailed Guide in 2022
- SBI Cheque Book Online Apply कैसे करें? 6 Best Methods in Hindi 2022
- SBI Account में Mobile Number कैसे Change करे? Detailed Guide
- SBI Bank का CIF Number कैसे पता करे 2022- Detailed Information
Conclusion of the Post:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि SBI Virtua Card क्या है? SBI Virtual Card Online कैसे बनाये 2022 । SBI Virtual Debit Card कैसे बनाये 2022 की पूरी जानकारी जाने
बैंकिंग Related सभी जानकारी के लिए Visit करे- Buzz Hindi