SBI Internet Banking Deactivate 2022: क्या आप अपने SBI Internet Banking को ऑनलाइन Deactivate करना चाहते है? दोस्तो ऐसा होता है कि काफी सारे Users Internet Banking का Use नही करते है, ऐसे में अगर आप चाहते है कि आपका Internet Banking का User Access Lock हो जाये तो आप इस Article को End तक पढ़िये।।
एक बात आपको clear बता दु की यहाँ Deactivate का मतलब है कि आप अपना User Access Lock करवाना चाहते है और अगर आपको Future में इसको Reactivate करवाना होगा, तो आप अपने ब्रांच जाकर इसको पुनः चालू करवा सकते है।।
SBI Internet Banking Deactivate कैसे करे | Net Banking बंद (Lock) कैसे करे?
आज के समय मे जब चीजे इतनी Fast और Digital हो गयी है तो internet पर Fraud भी बहुत ज्यादा होता है। अगर आपका Account कोई और Access करता है या आप किसी phishing Activity के शिकार हो जाते है तो ऐसी Condition में आप तुरंत अपनी SBI Internet Banking के User Access को Online बस कुछ ही Minuts में Lock कर सकते है, जिससे आपका Account और Data Secure रहे, आइये इसको कैसे करते है इसके हर एक Procedure को ध्यान से Step by Step जाने।। Read It:- SBI ATM Machine से पैसे कैसे जमा करें 2022?
SBI की Net banking Stop कैसे करे, इसके फिरहाल 2 Methods है, आइये एक-2 करके दोनों के बारे में जानकारी जाने।।
1:- Online
2:- Offline
- Read More Article:- Yono SBI Mpin Change कैसे करे? पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने
- Read More Article:- Groww App पर Demat Account कैसे Open करे? Full information
- Read More Article:- SBI Cheque Book Online Apply कैसे करें? 6 Best Methods in Hindi 2022
1:- SBI Internet Banking को Online कैसे Deactivate करे?
अगर आप अपने Net Banking के User Access को ऑनलाइन लॉक करना चाहते है तो इन Steps को Follow करें।।
STEP 1. सबसे पहले आप SBI की Official Website पर जाए — Click Here
STEP 2. Official Website पर जाने के बाद आपको नीचे की तरफ Lock User Access का एक Option दिखाई देगा, उस पर Simply Click करें।।
STEP 3. इसके बाद आपके सामने एक Page open होगा, जिसमे आपको अपने Account Related कुछ information को Fillup करना होगा, आइये जाने की क्या-2 details आपको भरना हैं।।
(A) Username – आप यहाँ पर अपने SBI Internet Banking का Username Fillup कीजिये।
(B) Account Number- अपना SBI का Account Number डाले।
(C) Country – अपनी Country को Select करे|
(D) Mobile Number – अपना Registered Mobile Number को Fillup करें |
(E) Captcha Code- Captcha Code को डालें
STEP 4:- सभी Details को एक बार Cross Verify करे, और Details ठीक होने पर finally Confirm के बटन पर Click करे।।
Finally इस Procedure को करने के बाद आपकी SBI Internet Banking Deactivate/ Lock हो जाएगी और इसके बाद कोई भी व्यक्ति दुबारा इसमे Login नहीं कर पाएगा
अगर आप कभी दोबारा Internet Banking को Reactivate करवाना चाहते है तो आप अपने SBI की Branch में जाये और वहाँ से आप इसको अनलॉक करवा लें, मुझे उम्मीद है कि आपको ये ऑनलाइन Method पसंद आया होगा।।
2:- SBI Internet Banking को Offline ( ब्रांच में जा करके ) कैसे Deactivate करे?
ऐसे काफी सारे Users है, जो शायद इस Procedure को ना कर पाए तो वो सभी Users अपने SBI Branch में जाकर एक Application देकर internet Banking को Deactivate करवा सकते है।। Net Banking को कैसे Lock करवाना है, इसके लिए आप इस तरह से Application लिखे।।
SBI Internet Banking को Deactivate करने के लिए Application in Hindi
सेवा में , दिनांक ( जिस दिन Application लिखे उस Date को डाले )
अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप हमारे खाते के साथ इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा बंद कर दें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूगा।
आपका विश्वासी।
SBI Net Banking को Deactivate करने के आखिर क्या कारण हो सकते है?-
आपके Mind में ये सवाल तो जरूर से आ रहा होगा कि आखिर हम SBI Net बैंकिंग को क्यों Deactivate करे, तो आइये इसके कुछ Reasons के बारे में जानते है।।
- अगर आप कही पर अपने Net Banking में Login करते है और वहाँ कोई आपकी details को जान जाता है या Details Leak हो जाती है तो ऐसे में आप इसको Lock कर सकते है।।
- आज के समय मे internet पर बहुत सारे नए-2 तरह के fruad हो रहे है ऐसे में यदि कोई व्यक्ति किसी तरह की Phishing Activity करता है और आप उसका शिकार हो जाते है तो आप आसानी से अपनी नेट बैंकिंग को deactivate कर सकते है |
- अगर आपका SBI Account हैक हो जाता है तो ऐसी condition में भी आप Net बैंकिंग facility को तुरंत deactivate कर सकते है।।
- Online SBI Account Transfer kaise kare in 2022
- SBI Credit Card कैसे बनवाएं | SBI Credit Card Online Apply कैसे करे
- SBI Cheque Book Online Apply कैसे करें? 6 Best Methods in Hindi 2022
- SBI Bank Statement Online कैसे Check करे- 5 Methods हिन्दी मे जाने
- Upstox से Trading कैसे करे | 2022 मे Upstox से Paise कैसे कमाए
- Groww App से पैसे कैसे कमाए 2022 | Groww App में कैसे निवेश करें
- Online SBI Net Banking Activate कैसे करे? हिन्दी मे जाने
- INDOASIS App क्या है? INDOASIS App Registration Process in 2022
- SBI Account में Mobile Number कैसे Change करे? Detailed Guide
- SBI Online ATM Card Apply कैसे करे? पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने
Conclusion of the Post:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि 2021 मे SBI Internet Banking Deactivate कैसे करे? How to Deactivate/ Lock User Access in SBI Net Banking Online Hindi 2021 की सभी जानकारी को जाने
बैंकिंग Related सभी जानकारी के लिए Visit करे- Buzz Hindi