SBI Card Block Online 2023: आज के समय मे हर एक व्यक्ति ATM/Debit card का Use करता है क्योंकि Debit Card की मदद से आप आसानी से ATM Machine से पैसे निकाल सकते है, मगर कभी-2 ऐसा होता है कि आप ATM Card खो जाता है, तो ऐसी Condition में आपके Mind में एक ही Question आता है कि अपने SBI ATM Card Block कैसे करे?? How to Block SBI ATM Card in Hindi के बारे में detailed में information जानने के लिए Article End तक Read करे।
दोस्तो आज जमाना Digital हो गया है, आज के समय मे आप बिना ATM Card के भी पैसे निकाल सकते हैं अगर आज के समय मे आपका Debit card कही गुम हो जाता है तो आप SBI Yono या Internet Banking की मदद से तुरंत अपने ATM को Block कर सकते है, आइये Step by Step सभी Methods को जानें।
SBI ATM/Debit Card को Block कैसे करे | How to Block SBI ATM Card in Hindi
अगर आप ये जानना चाहते है कि एटीएम card कैसे बंद करें सिर्फ कुछ ही minuts के अंदर, तो इसके लिए आप इन 4 Methods में से किसी भी Methods को Follow करके अपना Debit कार्ड block कर सकते है।। Read It:- SBI ATM Machine से पैसे कैसे जमा करें 2022?
SBI Debit Card को Block करने की जरूरत क्यों पड़ती है, दोस्तो ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कभी-2 हमारा ATM Card कही गुम हो जाता है, ऐसे में हमे उसे Block करना होता है।। अगर आप आज कल के Digital Word मे Online Fruad का शिकार नहीं होना चाहते है तो अपने Debit Card का Pin Number, CVV number और Card details को किसी के साथ Share ना करे। आइये उन Methods को जानते है
1:- Measage/SMS के माध्यम से ATM Card Block करना
2:- IVRS (कस्टमर केयर) के माध्यम से अपने ATM को Block करना
3:- Internet Banking के माध्यम से ATM Card को Block करना
4:- Yono SBI app की मदद से ATM Block करना
- Read More:- SBI Online ATM Card Apply कैसे करे? पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने
- Read More:- SBI ATM Pin Generate कैसे करे? जाने 4 Best Methods हिन्दी मे
- Read More:- SBI Virtual Card Online कैसे बनाये 2022
Method: 1–SMS से SBI ATM Card Block कैसे करे? How to Block SBI Atm Card by SMS
दोस्तो आज भी हमारे देश मे ऐसे बहुत सारे लोग है,जिनके पास Smart Phone नही है ये Method उन सभी के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता हैं, अगर आप भी अपने फ़ोन से अपना ATM Card सिर्फ एक Message भेज कर ब्लॉक करना चाहते है तो सभी Steps को carefully Follow करिये
अगर आप नहीं जानते है की एटीएम/डेबिट कार्ड बंद करने का नंबर है, तो दोस्तो मैं आपको कुछ Number Provide कर रहा हु, ( 1800–11–22–11 या 1800–425–3800) जिसकी मदद से आप अपना Atm Card घर बैठे अपने Registered Mobile number की मदद से सिर्फ एक Message भेज कर आसानी से बंद कार्वा सकते है, SMS कैसे भेजना है, आइये उसके बारे मे आपको Step by Step बताते है।
STEP:1- अगर आप Simple phone या Smart Phone किसी भी तरह का फोन Use करते है, तो आपको अपने Registered Mobile से एक SMS भेजना है, जिसकी मदद से आप अपने ATM card को आसानी से Block कर पाएगे। Read it :- SBI Cheque Book Apply कैसे करें? 6 Best Methods in Hindi 2022
STEP:2-सबसे पहले Message Box को Open करे।
STEP:3- अब आप SMS मे Type करे BLOCK<अपने कार्ड का Last 4 Digit Number लिखे > और इस Message को आप 567676 पर Send कर दे, आपको इस Message का कुछ Charge देना होगा।
Example:- BLOCK 5849 and Send it 567676
STEP:4-आप दिये गए इस Screenshort को Follow कर सकते है।
STEP:5 अब आपको बैंक की तरफ से Confirmation एक Message Received हो गया होगा।
दोस्तो इस Procedure को Follow करके आप अपने Debit card को तुरंत Block कर सकते है, मगर ये SMS आप उसी Number से Send करे, जो आपके SBI Bank मे Registered हो, अगर आप किसी दूसरे Number से Message भेजेगे तो काम नहीं करेगा।
Method: 2–IVRS (Customer Care) के माध्यम से अपने ATM को Block कैसे करे?
दोस्तो आप अपने SBI के Debit Card को Customer Care के Toll Free Number पर Call करके, उनको अपने Account की Basic Details को बताकर आसानी से Block करवा सकते है।।
Customer care से बात करने के लिए आप इन number पर Call करे। 18004253800 or 1800112211, आप इन numbers पर कॉल कर और पूरे Process को Follow करे।।
Method: 3–Yono SBI App से Debit Card Block कैसे करे?
अगर आप SBI की Yono App का Use करते है, तो आइये हम जानते है की कैसे आप इस App की मदद से अपने Debit card को Block कर सकते है, मगर उसके लिए आप इन सभी Steps को Carefully Follow करे।
STEP:1- SBI Yono App को आप Download करे और इसमे अपना Registration कर ले, अगर आप नहीं जानते है की SBI Yono मे Registration कैसे करे, तो इस Article को पढ़िये- SBI Yono में Registration कैसे करे?
STEP:2- अब आप अपना Username और Password Fillup करके Yono App मे Login करे।
STEP:3-आपके सामने अब Yono SBI का Dashboard Open हो जाएगा, आप यहाँ पर नीचे की तरफ जाए, वहा आपको Services का एक Option दिखाई देगा, आप उस पर Simply Click करे।
STEP:4- अब आप Debit Card Hotlisting के Option पर Click करे और आगे बढ़े।
STEP:5- अब आप अपने Debit Card को Select करे, आप अपना Account Number को select करे, उसके बाद आप अपने Debit Card को select करे और Finally आप Reason मे Lost/Stolen को सेलेक्ट करके सबमिट कर दें।
STEP:6- अपनी सभी Details को एक बार Cross Check करे और details सही होने पर आप Confirm के option पर Click कर दे।
Method: 4 —Internet Banking की मदद से Online SBI ATM Card Block कैसे करें?
अगर आप SBI की Internet Banking को Use करते है, तो आप इसकी मदद से अपने घर बैठे आसानी से अपने Debit/ATM Card को Block कर सकते है मगर इसके लिए आप इन सभी Steps को Follow करे।
STEP:1- सबसे पहले आप SBI की Official website पर जाए और अपना Username और password Fillup करके Login करे–onlinesbi.com
STEP:2- अब आपको ऊपर की तरफ E-Services का Option दिखाई देगा, उसपर Click करे और ATM Card Services के Options मे जाए
STEP:3- अब आप Block ATM Card के Option को Select करे और आगे बढ़े।
STEP:4- अब आप अपने Account Number को Select करे जिससे आपका ATM Card Link है, उस Account को select करे और Continue ऑप्शन में Click करे।
STEP:5- Account Number जैसे ही आप Select करेगे आपको आपके सभी ATM Cards के नंबर्स Show हो जाएगे, इनमे से आपको जिस भी ATM को Block करना है, उसको Select करे और Reason को Select करके Submit के Option पर Click करे।
STEP:6- अब आप अपनी सभी Details को एक बार Cross check करे और details सही होने पर Confirm के option पर Click करे।
STEP:8- अब आपका ATM Card Block Request Accept कर ली गौई है, आपका ATM कुछ ही घंटो मे Block कर दिया जाएगा, जिसका Confirmation Message आपको आ गया होगा।
Finally इस Process को Follow करके आप भी अपने घर बैठे ऑनलाइन अपने Debit Card को आसानी से Block कार्वा सकते है, मुझे उम्मीद है की आपको ये सभी Methods पसंद आया होगा, आप इनमे से किसी भी Method को Follow करके आसानी से अपना Debit card को बंद करवा सकते है। Read More Article:-SBI CIF Number क्या है? SBI Bank का CIF Number कैसे पता करे
अपने SBI ATM/Debit Card को Unblock कैसे करें?
दोस्तो हमने ATM को Block कैसे करे,इसके बारे में तो proper information को जान लिया मगर आप अगर अपने ATM को Unblock करना चाहते है, तो क्या करे, आइये जाने
दोस्तो कभी 2 ऐसा होता है कि अगर आप ATM Machine से पैसे निकालने गए है और गलती से आपने गलत Pin Enter कर दिया तो आपका ATM Block हो जाता है, ऐसी Condition में आप 24 घंटो का Wait करे, आपका ATM Automatically Unblock हो जाएगा।।
अगर आपका ATM कही गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है और आप उसको Yono App या Net Banking के through Block कर देते है तो ऐसी Condition में आप उसको दुबारा Unblock नही कर सकते है।। इससे batter है कि आप Net banking की मदद से New ATM के लिए apply कर दे।।
FAQ of SBI Users
Question:- मेरा Debit Card बंद हो गया है, ऐसे में क्या करे??
दोस्तो जब आपका ATM Card Automatically बंद हो जाता है तो आप ऐसी condition में अपने Card की Expiry को Check करे,कभी-2 Card की वैधता समाप्त हो जाने के कारण वो बंद हो जाता है, इसके लिए आप Internet Banking या Yono SBI से New Atm card के लिए Request कर सकते है।।
Question:-Debit/ATM Card को Block करने का Toll Free Number क्या है?
अगर आप Sbi Atm block karne ka Number जानना चाहते है तो आप इसके लिए इन numbers पर 1800–11–22–11 या 1800–425–3800 Call कर सकते है।।
- Online SBI Account Transfer kaise kare in 2022
- SBI Credit Card कैसे बनवाएं | SBI Credit Card Online Apply कैसे करे
- SBI Cheque Book Online Apply कैसे करें? 6 Best Methods in Hindi 2022
- SBI Bank Statement Online कैसे Check करे- 5 Methods हिन्दी मे जाने
- Online SBI Net Banking Activate कैसे करे? हिन्दी मे जाने
- INDOASIS App क्या है? INDOASIS App Registration Process in 2022
- SBI Account में Mobile Number कैसे Change करे? Detailed Guide
- SBI Yono से Cheque Book Apply कैसे करे? पूरी जानकारी
Conclusion of the Post:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि SBI ATM/Debit Card को Block कैसे करे? How to Block SBI ATM Card in Hindi 2021? घर बैठे अपने ATM को बंद कैसे करे- 4 Best Online Methods को हिन्दी मे जाने
बैंकिंग Related सभी जानकारी के लिए Visit करे- Buzz Hindi