SBI Bank Statement Online कैसे Check करे- 5 Methods हिन्दी मे जाने

Bank Statement Kaise Check Kare: अगर आपका भी Account SBI में है, और आप ये जानना चाहते है की आपने कौन से कौन से Transaction किए है, तो ऐसे में आप अपने Statement के जरिए पता लगा सकते है, मगर कुछ लोगो को ये नही पता होता है की SBI Bank Statement कैसे Check करे, इसके related आज मैं आपको पूरी जानकारी Step by Step देने वाला हु, अगर आप भी अपना Statement download करना चाहते है तो article End तक पढिए।।

एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? Online और Offline Methods हिंदी में जाने

दोस्तो वैसे तो अपने बैंक के statement को check करने के लिए आपके पास बहुत सारे तरीके है, मगर मैं आज आपको ऐसे कुछ बेहतरीन तरीके बताएगा जिसके जरिए आप Online और Offline दोनो ही Methods के जरिए अपने Statement को Check कर सकेगे, साथ ही साथ हम ये भी जानेंगे की Bank Statement Download कैसे करे, आइए un sabhi तरीको के बारे में जानते है।। Read It:- SBI Account बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

  • YONO SBI App से बैंक स्टेटमेंट कैसे कैसे चेक करे?
  • Net Banking की मदद से एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट कैसे चेक करे?
  • SMS या Message Send करके SBI बैंक का स्टेटमेंट कैसे check करे
  • Missed Call से अपने Bank का स्टेटमेंट कैसे Check करे?
  • SBI बैंक जाकर अपने Statement की जानकारी कैसे प्राप्त करे?

Bank Statement Kaise Check Kare

1. SBI Yono App की मदद से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

अगर आपके पास Yono App है, तो आप कुछ ही मिनट में अपना Sbi का Balance आसानी से check कर सकते है।।

अगर अभी तक आपने Yono App में Registration नही किया है, तो आप इस Article को पढिए और Yono App में Account kaise banaye इसके बारे में जानिए।।

आप इन Steps को जरुर से Follow कीजिए।।

STEP:1 सबसे पहले आप Yono App को Open करे और अपना Mpin डालकर Login करे।।

mpin

STEP:2 अब आपके सामने Yono Dashboard Open हो जायेगा, आप यहां पर Accounts के ऑप्शन में जाए।।

accounts option

STEP:3 अपने Account Number पर Click आप जैसे ही करेगे, आपके सामने अभी Transactions list Show हो जायेगी, आप यहां से अपना सभी Transaction का Statement देख सकते है.

account number show

STEP:4 अगर आप अपना statement download करना चाहते है, तो आप बैंक पासबुक के Icon पर click करके download कर सकते है।।

अगर आप अपने Statement को अपने ईमेल पर लेना चाहते है, तो आप बस Simply Email के icon पर क्लीक करे, आपका Statement आपके Registered Email ID पर Send कर दिया जाएगा.

transactions

तो दोस्तो finally इस Procedure को Follow करके आप आसानी से अपने बैंक की Statement को Online देख सकते है और Simple Steps follow करके Easily download भी कर सकते है।। Read It:- SBI ATM Machine से पैसे कैसे जमा करें 2022


2: इंटरनेट बैंकिंग से SBI बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

अब अगर आप SBI की Net Banking Services का Use करते है, तो इसकी मदद से आप आसानी से अपने बैंक की Statements, Transaction etc को ना केवल देख सकते है, बल्कि आसानी से इसको download भी कर सकते है।।

Net Banking से Statement देखने और Download करने के लिए इन Steps को Follow करे।।

STEP:1 सबसे पहले आप SBI की Official website पर जाए और अपना Username & Password Fillup करके Simply Login करे।।

STEP:2 अब आपके सामने Dashboard Open हो जायेगा, आप यहां से Account Summary के just नीचे Account Statement के Option पर Click करे।।

Account statement

STEP:3 अब कब से कब तक का Statement आपको download करना है, उसकी Date Select करे।।

STEP:4 अब आपको यहां पर बहुत सारे options show होगे, आपको अगर Statement देखना है तो View पर Click करे और अगर Download करना है Excel/Pdf में तो उन Option पर Click करके GO के Button पर Click करे, आपका Statement आसानी से Download हो जायेगा।।

bank statement pdf download

So Finally आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी की मदद से अपने Statements ko आसानी से View और Download कर सकते है, अगर आपको नही पता है की Online Cheque book kaise apply करे,तो article read करिए।। Read It:- Bank Statement Application कैसे लिखे? Bank Statement Application in Hindi


3: SMS या Message Send करके बैंक का स्टेटमेंट कैसे चेक करे?

दोस्तो अगर आपको ये Online Methods समझ में नहीं आता है, और आपके पास Keypad वाला Simple phone है,तो भी आप अपने Statement को check कर सकते है, मगर उसके लिए आपका Number आपके Bank से Link होना बहुत ही जरूरी है।।

सबसे पहले आप मैसेज बॉक्स में जाए, और यहां एक Message Type करे, SMS कुछ ऐसे लिखे MSTMT और इसको 09223866666 नंबर पर Send कर दे, कुछ ही मिनट में आपको बैंक की तरफ से एक Revert Message आयेगा, जिसमे आपके Transaction और Statement की सभी details मौजूद होगी।। Read It:- Upstox से Trading कैसे करे | 2022 मे Upstox से Paise कैसे कमाए


4: Missed Call के जरिए अपने SBI का स्टेटमेंट कैसे Check करे?

आज बैंक आपको Missed calls के ज़रिए भी बेलेंस को check करने और Statements को जानने की सभी सुविधा प्रदान करती है, मगर इसके लिए आपका Number bank में Registered होना बहुत ही जरूरी है।।

मिस कॉल के द्वारा SBI बैंक का स्टेटमेंट जानने के लिए आप इस नंबर 09223866666 पर मिस कॉल करे, कुछ ही मिनट में आपको बैंक की तरफ से एक SMS Received होगा, जिसमे आपके Statements की सभी जानकारी मौजूद होगी।।

So Finally इन सभी तरीको की मदद से आप आसानी से अपने Statements को जान सकते है।। अगर आपको SBI bank से rekated किसी भीं तरह की कोई समस्या हो तो Comment करे।। Read It:- SBI Bank का CIF Number कैसे पता करे 2022- Detailed Information


5: SBI बैंक जाकर अपने Statement की जानकारी कैसे प्राप्त करे?

बैंक जाकर पासबुक को प्रिंट करवा कर भी आप अपने बैंक की Statement को जान सकते है, आज भी को लोग पढ़े लिखे नही है तो वो लोग पासबुक प्रिंट करवा कर अपने बैलेंस और Statement की जानकारी प्राप्त करते है।।

SBI इतना Advanced हो गया है की अब passbook printing Machine आपको बैंको में देखने को मिलती है, जहा पर आपको अपनी passbook के page को रखना होता है, और आपकी Passbook easily Print हो जाती है और आप इसकी मदद से अपने statement को देख सकते है।। Read It:- SBI YONO Cash से बिना ATM Card पैसे कैसे निकालें?

Read More Articles:-

Conclusion of the Post:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि SBI Bank Statement कैसे Check करे? SBI Bank Ka Statement Kaise Nikale in Hindi 2022 की पूरी जानकारी जाने

online bank statement इससे संबन्धित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा
अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया, और इस Article को पढ़कर आपको कुछ सीखने को मिला, तो आप Comment करके हमे जरूर से बताये।। धन्यवाद
gif

बैंकिंग Related सभी जानकारी के लिए Visit करे- Buzz Hindi

Leave a Comment