Atm se Paise Deposit Kaise Kare 2023: दोस्तो Time इतना बदल चुका है की अब आप ATM मशीन से ना केवल पैसे निकाल सकते है, बल्कि जमा भी कर सकते है, अगर आपको अपने Account में या किसी और के Account में पैसे जमा करने है, तो आप SBI ATM Machine की मदद से आसानी से पैसे जमा कर सकते है, अगर आप जानना चाहते है की SBI ATM Machine से पैसे कैसे जमा करें, तो आप इस आर्टिकल को End तक जरुर से पढ़े, आइए जाने
आज किसी के पास उतना समय नहीं है की वो बैंक में जाकर लाइन लगाकर पैसे जमा करे, ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है की बैंक की लाइन में ना लगना पड़े और पैसे भी आसानी से जमा हो जाए तो आप सभी के लिए SBI ने ATM Machine की मदद से पैसे जमा करने की सुविधा प्रदान की है।
अगर आप भी बैंक की लाइन से बचना चाहते है और जानना चाहते है की ATM की मदद से पैसे कैसे जमा करे, तो नीचे बताए गए Steps को Carefully Read करे।।
SBI Cash Deposit Machine से पैसे कैसे जमा करें? How to Deposit Cash at SBI ATM 2023
एसबीआई बैंक ने कैश डिपॉजिट मशीन लगाकर अब पैसे जमा करना काफी आसान बना दिया है, इस मशीन की मदद से आप अपने या अपने किसी परिजन के खाते में आसानी से पैसे जमा कर सकते है और साथ ही साथ आपको पैसे जमा करने पर एक Receipt भी provide की जाती है।। Read It :- SBI Virtual Card Online कैसे बनाये 2022
अब काफी Users के Mind में ये सवाल आ रहा होगा की ये मशीन आखिर कहा मिलेगी, तो मैं बता दू की आपको आपके शहर में कुछ Famous जगहों पर SBI Cash Deposit Machine देखने को मिलेगी, आप Google पर Search करके ये पता लगा सकते है की ये मशीन आपके शहर में कहा पर है, Cash जमा करने की पूरी जानकारी आइए जानते है।।
आपको इन सभी Steps को Carefully Follow करना पड़ेगा।।
- सबसे पहले आप ATM Machine में अपना एटीएम कार्ड इन्सर्ट करें
- अब आप अपनी मनपसंद भाषा को चुने
- अब आप अंको की संख्या को लिखे, और आगे बढ़े।
- अब आप अपने एटीएम कार्ड के पिन संख्या को टाइप करे
- इसके बाद आप Simply Banking के option पर click करे।
- अब आप Deposit option पर क्लिक करे
- कैश डिपाजिट के ऑप्शन पर क्लिक करे
- अब आपके सामने पैसा जमा करने की लिमिट आपके स्क्रीन पर show होगी
- आप अपना Account Type Current या saving को Select करके आगे बढ़े।।
- अब आपको जितने भी पैसे जमा करने है, उसको Slot मे रखकर पैसे जमा करे
- Enter के Option पर क्लिक करे
- Finally अब आप Conform option को क्लिक करे
- Congress आपके पैसे Successfully जमा हो गए है, अब आप Finally अपनी प्रिंटेड रसीद को ले लें।
ये एक Short में सभी Option को मैंने आपके साथ शेयर किया, आइए इसको हम Proper Screenshot के साथ आपसे Share करते है।।
अगर आप CDM सेंटर के जरिए एटीएम से पैसे जमा करना चाहते है, तो उसके लिए आप इन सभी Steps को ध्यान से पढ़े, और Follow करे।।
STEP:1 अपना ATM Card Machine में Insert करे
अगर आपको ATM Machine के जरिए पैसे जमा करना है, तो आपके पास ATM Card होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आप अपना Card Machine में डाले, और Transaction हो जाने के बाद ही आप Card को निकाल सकते है।।
STEP: 2 अपनी मनपसंद भाषा को चुने
Card को Insert करने के बाद आप अपनी मनपसंद language को Select करके आगे बढ़े।।
STEP:3 आप कोई भी 2 अंको की संख्या को लिखे
दोस्तो अब आपको यहाँ पर अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी तरह की दो अंको की संख्या को लिखना है जैसे की 25, 87, 16 etc या आपको जो भी 2 Number पसंद हो, उसको यहां लिखे और उसको याद रखे की आपने कौन से 2 नबर लिखे थे।।
STEP:4 अपने एटीएम कार्ड के पिन संख्या टाइप करे
अब आपको अपने एटीएम कार्ड के पिन संख्या टाइप को टाइप करने के लिए कहा जायेगा, आप simply यहाँ पर अपनी पिन संख्या दर्ज कर दें।
STEP:5 Banking Option पर click करे।।
अब आपके सामने बहुत सारे OPTIONS दिखाई देगे, Like: Registration, Services, Quick Cash, Banking, Balance Inquiry और Transfer etc, आपको पैसा जमा करने के लिए Banking के Option पर क्लिक करना हैं, और आगे बढ़ना है।।
STEP:6 Deposit के Option पर क्लिक करे
अब आपको Left Side में Deposit का Option Show होगा, इस पर आप Simply Click करे।।
STEP:7 Cash Deposite Option पर क्लिक करे
अब आपको Right Side में Cash Deposit ( नकद जमा ) और Main Menu आदि दो आप्शन दिखाई देंगे। आप Cash Deposit के Option पर Click करे।।
STEP: 8 पैसा जमा करने की लिमिट Show होगी
अब आपके सामने पैसा जमा करने की लिमिट बताई जाएगी की आप Maximum कितने पैसे एक साथ जमा कर सकते है, आप बस Simply Continue के Option पर क्लिक करे।।
STEP:9 अपना Current या Saving Account चुने
अब आप अपना Account Type Select करे, फिरहाल मै saving Account मतलब की बचत खाता के साथ जाऊंगा, मतलब Select करुगा।।
STEP: 10 Machine के Slot मे पैसे जमा करे
Finally दोस्तो Machine में Typing keys के नीचे आपको एक Box Open मिल जाएगा, आप अपने पैसे इस Slot में रखे, याद रहे की मशीन में आप सिर्फ और सिर्फ 100, 200, 500 एवं 2000 का नोट ही जमा करे।
STEP: 11 अब आप Enter पर क्लिक करे
पैसे Slot में रखने के बाद आप Enter करे, आपको ये बात जरूर से याद रखनी है की आप जो भी पैसे जमा कर रहे है, वो सभी नोट कटे फटे, गंदे, चिपचिपे, और मुड़े टुडे या कोने मुड़े हुए नहीं होने चाहिए, अगर आप ऐसे नोट रखेगे, तो मशीन उन नोटो को जमा नहीं करेगी।
STEP: 12 Finally Conform पर क्लिक करे
आप जैसे ही Enter करेगे, Box automatically बंद हो जायेगा, और मशीन आपके पैसे चेक करने लग जायेगी, फाइनली जब मशीन पैसे को चेक कर लेगी, तो आपको सभी details screen पर बता देगी, की आपने कौन से कौन से नोटो को जमा किया है और कितना पैसा जमा किया है।।
अगर आपके कुछ नोट जमा नहीं हो पाते है, तो आप कोशिश करके उनको दुबारा डाल दे, अब आप Confirm के ऑप्शन पर click करे।।
STEP:13 Finally, अब आप अपनी प्रिंटेड रसीद ले लें।
Finally अब आपके सभी पैसे आपके Account में Credit हो जायेगे, आप Machine से जमा की हुई Print Receipt को ले ले, और अब आप अपना Atm card Machine se निकाल सकते है।।
दोस्तो इस procedure को Follow करके आप आसानी से अपने पैसे जमा कर सकते है, वो भी बिना बैंक जाए, मुझे उम्मीद है की आपको ये Steps समझ में आ गया होगा।।
SBI CDM Center अपने शहर में कैसे Search करे? SBI CDM Machine Near me में कैसे Search करे
काफी सारे लोगो को ये तरीका पसंद आया होगा, मगर उनको बस ये ही जानना है की वो जिस Area में रहते है, वहा पर SBI का CDM Center आखिर कहा पर है, तो उसके लिए आपको ये Steps follow करने पड़ेंगे, आइए जानें
So अब आप सोच रहे होंगे की हम सी डी एम् सेंटर कैसे खोजे। तो चलिए इस का तरीका हम आप को नीचे बता देतें हैं।
- Step: सबसे पहले आप इस link को ओपन करे – Cash Deposit Machine Locator
- Step: अब इसके बाद आप View CDM Locations Option पर क्लिक करें।।
- Step: अब आपके सामने एसबीआई फाइंडर का मैप ओपन हो जाएगा।
- Step:अब आप left side मे CDM category के Option को सेलेक्ट करे।।
- Step: Finally आप यहाँ पर अपना पता टाइप करें और Simply search के option पर क्लिक करे।।
Search करते ही Map में आपके शहर में जितने भी CDM Centers होगे, उसको सामने Show ho जायेगे, अब आप यह पर जाकर आसानी से CDM की मदद से Paise भेज सकते है।।
- Yono SBI Mpin Change कैसे करे? पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने
- SBI Account Me Email ID Kaise Register Kare 2022- 3 Best Methods
- SBI Credit Card कैसे बनवाएं | SBI Credit Card Online Apply कैसे करे
- SBI Bank Statement Online कैसे Check करे- 5 Methods हिन्दी मे जाने
- SBI में आधार कार्ड लिंक कैसे करे | How to Link Aadhaar Card with SBI Bank
- SBI YONO Cash से बिना ATM Card पैसे कैसे निकालें?
- SBI Yono में Registration कैसे करे? Detailed Guide in 2022
- Bank Holiday 2022 Pdf Download- बैंकिंग छुट्टी लिस्ट 2022
- SBI Account में Mobile Number कैसे Change करे? Detailed Guide
- SBI Online ATM Card Apply कैसे करे? पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने
Conclusion of the Post:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि SBI ATM Machine से पैसे कैसे जमा करें | Atm se Paise Deposit Kaise Kare? How to Deposit Cash at SBI ATM in Hindi 2022 की पूरी जानकारी जाने
बैंकिंग Related सभी जानकारी के लिए Visit करे- Buzz Hindi