आज के समय मे ऐसे बहुत सारे लोग है जिनको ये नही पता है कि ऑनलाइन पैसे कैसे ट्रांसफर करें? दोस्त आज का समय डिजिटल हो गया है, अब आप अपने Smart phone से किसी को भी आसानी से पैसे भेज सकते है या Received कर सकते है। आज के इस Article में हम जानेंगे कि SBI Account से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? How to Transfer Money Through Net Banking in Sbi Hindi की पूरी जानकारी के लिए Article पढ़िये।।
SBI Account से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे | SBI Internet Banking Money Transfer 2023?
अगर आप आज के समय मे किसी को भी ऑनलाइन पैसे Send करना चाहते है, तो आपको अब बैंक जाने की जरूरत नहीं है। आज ऑनलाइन आपके पास इतने सारे Options Available है, जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे पैसे भेज सकते है, जिसमे UPI, SBI Yono App और Internet banking जैसे Various Options आपको देखने को मिलते है।
आप UPI का Use लोग ज्यादा करते है, पैसे भेजने और Received करने के लिए, क्यूकी इसकी मदद से पैसे भेजना काफी आसान है, आज हम ऐसे सभी Platforms के बारे मे आपको बताएगे, जिसके Help से आप ऑनलाइन पैसे भेज सकते है। Read It:- SBI ATM Machine से पैसे कैसे जमा करें 2022?
आज मैं आपको बताने वाला हु की आप कितने तरह से SBI बैंक से पैसे ट्रांसफर कर सकते है? आइये जाने
दोस्तो वैसे तो ऑनलाइन पैसे transfer करने के बहुत सारे तरीके है, मगर आज मैं आपको कुछ Simple तरीका बताने वाला हु, जिसकी मदद से आप पैसे transfer कर सकेगे।
- SBI Internet Banking के जरिये पैसे Transfer करना
- Yono SBI App के जरिये पैसे Transfer करना
- ATM द्वारा पैसे Transfer करना
- SBI के बैंक जाकर form भरकर पैसे Transfer करना
- Read More Articles:- SBI बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें? Step By Step Process
- Read More Articles:- SBI Yono से Cheque Book Apply कैसे करे? पूरी जानकारी
- Read MoreArticles :- SBI IFSC Code List Pdf Download in 2022
1:-SBI Internet Banking से पैसे कैसे Transfer करे – (Quick Transfer Method)
अगर आप ये जानना चाहते है की SBI Account se paise Kaise Transfer kare तो इसके लिए आप इन सभी STEPS को Follow करे।
STEP: 1- सबसे पहले आप SBI की Official Website पर जाए–SBI Website
STEP: 2- अब आप अपना Username और Password Fillup करके Login करे।
STEP: 3- अब आप ऊपर की तरफ जाए, यहा आपको Payments/ Transfer का ऑप्शन Show होगा, उसमे आप Quick Transfer (Without Adding Beneficiary) के Option पर Click करे।
STEP: 4- दोस्तो अब आप यहा पर Details को Fillup करे, जिसके Account मे आपको पैसे भेजना है, आइये जाने
- Beneficiary Name:- जिसके Account मे पैसे भेजने है, उसका नाम लिखे।
- Beneficiary Account Number:- उस Person का Account Number लिखे।
- Re-Enter Beneficiary Account Number:- एक बार again Account Number Fillup करे।
- Payment Option:- इसमे आपको 2 Options मिलते है, पहला- With SBI ( मतलब की क्या आप जिस Account मे पैसे भेज रहे है वो SBI का ही Account है) और दूसरा Other Bank Transfer (मतलब की आप किसी Other बैंक account मे पैसे Send करना चाहते है। हमारे Case मे हम Other Bank Transfer को Select कर रहे है।
- IFSC Code:- जिसके Account मे पैसे भेजना है, उसके Account का IFSC Code Fillup करे।
- Select Transfer Mode:- यहा आपको किस Mode से Transfer करना है NEFT/RTGS उसको Select करे।
- Amount:- कितना Amount Transfer करना है, वो Fillup करे।
- Purpose:- किस Purpose के लिए आप पैसे Send कर रहे है, उसको Select करे।
सभी details को Fillup करने के बाद एक बार Cross check करे और अब I Accept के option पर Tick करे और Submit के बटन पर Click करे।
STEP: 5- अब आपको Next Step मे अपनी सभी Details Show होगी, आप एक बार again Details को Cross Verify करे और Confirm के बटन पर click करे।
STEP: 6- अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आया होगा, उसक OTP को Fillup करके Submit करे।
STEP: 7- Congress आपका Amount Successfully Transfer हो चुका है, जिसकी जानकारी आपको आपकी Screen पर Show हो जाएगी और SMS से भी आपको Inform कर दिया जाएगा।
Finally इस Procedure के जरिये आप Internet banking की मदद से आसानी से पैसे एक Account से दूसरे Account मे Send कर सकते है।
2:- Yono SBI से पैसे कैसे Transfer करे? Full Details
अगर आप भी 2021 मे ये जानना चाहते है की मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? तो इन सभी Steps को ध्यान से पढे। अगर आप SBI Yono app का use करते है, और एक बैंक से दूसरे बैंक मे पैसे transfer करना चाहते है, तो उसके लिए आप इन सभी Steps को Follow करे।
STEP: 1- सबसे पहले आप SBI Yono App को Open करे और इसमे अपना Username और Password को Fillup करके Login करे, उसके बाद आप Yono के Dashboard मे आ जाएगे, यहा आप Quick Transfer & Donations के option पर Click करके आगे बढ़े।
STEP: 2- अब यहा आपके सामने एक Page Open होगा, जिसमे आपको 4 Options दिखाई देगे, आप Simply सबसे पहले Option Send Money Through Account Details पर Click कर।
अब आपके सामने Beneficiary का पगे Open होगा, इसमे आप Beneficiary Name, Beneficiary Account Number, Beneficiary IFSC Code, Amount और Remark को Fillup करे और Simply Submit के बटन पर Click करे।
अब आप अपनी Details को एक बार Cross Verify करे और सभी Details को proper Check करने के बाद आप Confirm के बटन पर Click करे। आप Screenshort मे Steps को देख सकते है।
STEP: 3- अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTp Code आया होगा, आप उस Code को यहा Fillup करे और Submit के बटन पर क्लिक करे।
दोस्तो जैसे ही आप Submit करते है, आपका Amount Successfully Transfer हो जाता है, जिसकी Details आपको Screen पर दिख जाएगी, साथ ही साथ आपका एक Message ब्भी Received होगा।
Finally इस तरह से आप घर बैठे अपने Smartphone से किसी को भी पैसे Transfer कर सकते है। मैं उम्मीद करता हु की आपको ये सभी Steps समझ मे आ गए होगे।
3:- ATM से पैसे कैसे Transfer करे
अगर आप ATM Machine के जरिये पैसे Transfer करना चाहते है, तो आइये कुछ Simple Steps को Follow करके आप Easily Money Transfer कर सकेगे।
दोस्तो अगर आप ATM से किसी को भी पैसे Send करना चाहते है, उसके लिए आपके पास उस Person का Account Number या फिर ATM Number होना बहुत ही जरूरी है।
- सबसे पहले ATM Machine मे जाए और अपना Card Swipe करे।
- अब आप Transfer पर जाए
- अपना Pin Enter करे
- अब आप Card to Card/Account Number के Option मे जाए
- अपना Amount fill करे।
- Confirm पर Simply Click करे।
आपका पैसा Successfully Transfer हो जाएगा। Read it :- SBI Cheque Book Apply कैसे करें? 6 Best Methods in Hindi 2022
4:- SBI बैंक जाकर form भरकर पैसे कैसे Transfer करे?
आज भी ऐसे बहुत सारे लोग है, जिनको Online पैसे Transfer करना नहीं आता है, ऐसे Person अपने SBI Branch मे जाकर आसानी से पैसे Transfer कर सकते है।
अगर आप अपनेमन से किसी भी व्यक्ति के बैंक account मे पैसे भेजना चाहते है, तो आप बैंक मे जाकर Money Transfer का Form ले और उसमे नाम account number और Amount भरे और बैंक के Employee को Form Submit कर दे, आपके पैसे आसानी से उस व्यक्ति के अकाउंट मे Transfer हो जाएगे, मगर आप अगर किसी व्यक्ति के Account मे 50,000 से ज्यादा की राशि को भेजना है तो आपको PAN Card का नंबर देना अनिवार्य होगा।
दोस्तो मुझे उम्मीद है की आपको ये पता चल गया होगा की SBI Account से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे? आप इन सभी Methods मे से किसी भी Methods को Follow करके आसानी से Online पैसे Transfer कर सकते है।
SBI Users FAQs
- सबसे पहले SBI की Official website पर जाए, और आपण User name और password fillup करके Login करे।
- अब आप Payments/transfer Section में जाएं और नीचे स्क्रॉल करते हुए नीचे Quick Transfer के Optionपर क्लिक करें.
- अब आपके सामने Money Transfer का page खुल जाएगा, आप यहा पर Details फिललुप करे, जिसकी Detailed information मैंने ऊपर आपको Provide की है, तो Article पढे।
- SBI के बैंक जाकर form भरकर पैसे Transfer करना
- NEFT/RTGS/IMPS के जरिये पैसे Transfer करना
- Internet Banking के जरिये पैसे Transfer करना
- Yono SBI App के जरिये पैसे Transfer करना
- ATM द्वारा पैसे Transfer करना
- Yono SBI App में (Username) और (Password) की Help से लॉगिन करे।
- Quick Transfer & Donations के Option पर क्लिक कीजिये।
- Proper knowledge के लिए ऊपर जाए और बताए गए सभी Steps को Follow करे
- Online SBI Account Transfer kaise kare in 2022
- SBI Credit Card कैसे बनवाएं | SBI Credit Card Online Apply कैसे करे
- SBI Cheque Book Online Apply कैसे करें? 6 Best Methods in Hindi 2022
- SBI Bank Statement Online कैसे Check करे- 5 Methods हिन्दी मे जाने
- Online SBI Net Banking Activate कैसे करे? हिन्दी मे जाने
- INDOASIS App क्या है? INDOASIS App Registration Process in 2022
- Bank Holiday 2022 Pdf Download- बैंकिंग छुट्टी लिस्ट 2022
- SBI Account में Mobile Number कैसे Change करे? Detailed Guide
- SBI Online ATM Card Apply कैसे करे? पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने
Conclusion of the Post:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि 2021 मे SBI Account से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे? ? SBI Online Money Transfer in Hindi 2021 की सभी जानकारी को हिन्दी मे जाने
बैंकिंग Related सभी जानकारी के लिए Visit करे- Buzz Hindi