Punjab National Bank का Balance कैसे Check करे? 8 आसान तरीके हिंदी में जानिए

PNB Balance Check online 2022: दोस्तो क्या आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है, अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह से अपने Punjab National Bank का Balance Check कैसे कर सकते है।

आज के इस युग में किसी भी व्यक्ति के पास इतना समय नहीं है की वो बैंक जाकर Balance Enquiry कर सके, समय के साथ साथ Technology इतनी विकसित हो चुकी है की अब आप अपने smart phone की मदद से अपने PNB Account का Balance check कर सकते हैं।। PNB से बेलेंस की जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को End तक पूरा Read करिए।।

Punjab National Bank का Balance कैसे Check करे? How to Check balance in PNB Hindi 2022

दोस्तो वैसे तो बहुत सारे तरीके Available है, जिनकी मदद से आप अपने PNB Account का Balance check कर सकते है मगर आज मैं आपको 8 ऐसे Simple तरीके बताने वाला हु, जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे अपने बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।।

PNB Bank देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंको में से एक है, जिसकी कुल 10910 शाखाये है।

एक बात आपसे बताना चाहूंगा वो ये की अगर आप अपने PNB Bank का बेलेंस जानना चाहते है तो आपको अपना Number Bank में Registered करवाना होगा, तभी जाकर आप Balance की जानकारी प्राप्त कर पायेंगे।।

  • SMS/Message की मदद से PNB का balance कैसे check करे?
  • USSD code से Punjab National bank का balance कैसे check करे?
  • Missed Call से PNB का balance कैसे check करे?
  • Internet Banking से Punjab National bank का balance कैसे check करे?
  • ATM Machine से Punjab National bank का balance कैसे check करे?
  • Mobile banking Apps की Help से PNB का balance कैसे check करे?
  • Bank Passbook से Punjab National bank का balance कैसे check करे?
  • Paytm, Phone Pay और Gpay Apps की मदद से Punjab National bank का balance कैसे check करे?

PNB Balance Check online 2022

1: SMS/Message की मदद से PNB का Balance कैसे check करे?

PNB अपने Customers और उनकी सुविधाओ का काफी ज्यादा ध्यान रखता है। अगर आप PNB Bank के Customer है तो आप एक मैसेज करके आसानी से अपने बैंक बेलेंस की जानकारी को प्राप्त कर सकते है।।

message balance check

Balance जानने के लिए आप अपने मैसेज box में जाए और “BAL<space>Account Number” लिखकर 5607040 नंबर पर मैसेज भेज दे, जैसे ही आप Message भेजेंगे, बैंक की तरफ से आपको एक आपके बेलेंस की जानकारी SMS के जरिए भेज दी जाएगी।।


2: USSD code से Punjab National bank का balance कैसे check करे?

दोस्तो अगर आप नही जानते है तो मैं आपको बताना चाहूंगा की USSD Codes आज भी काम करते है और आप इन Codes की मदद से आसानी से अपने बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

USSD Code Balance Check

USSD Code से Balance की जानकारी के लिए आप इस Number को Dial करे *99*42# और जैसे ही आप इस Number को Dial करेगे, आपके सामने काफी सारे Options आयेगे, आप उनमें से balance check के Option पर क्लिक करे, आपको आपका balance show हो जायेगा।। Read It:- Axis Bank का Balance कैसे Check करे? 8 Best तरीके हिंदी में जाने


3: Missed Call से Punjab National Bank का Balance कैसे Check करे?

दोस्तो आप Missed Call की मदद से भी अपने बैंक बेलेंस की जानकारी को प्राप्त कर सकते है। हर एक बैंक आपको Missed Call की मदद से बैलेंस की जांच करने की पूरी सुविधा प्रदान करता है।

missed call

अगर आप Missed call से बैलेंस चेक करना चाहते है तो अपने Registered Mobile Number से इस नंबर 18001802223 पर कॉल करे, जैसे ही आप कॉल करेगे, आपकी कॉल एक रिंग बजने के बाद खुद ब खुद कट जायेगी, और बैंक की तरफ से आपको एक मैसेज Received होगा, जिसमे आपके बैलेंस की सभी जानकारी दी गई होगी।।


4: Internet Banking से Punjab National Bank का Balance कैसे Check करे?

दोस्तो आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा से अपने PNB bank Account का बेलेंस easily check कर सकते है। अगर आपने PNB की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा ली हुई है तो आप इनकी Official Website पर जाए।।

Internet banking


5: ATM Machine से Punjab National Bank का Balance कैसे Check करे

आज के समय में एटीएम मशीन ना सिर्फ पैसे निकालने के काम आती है बल्कि आप इसकी मदद से अपने account की information को भी जान सकते है।।

ATM Machine balance check

  • अगर आप ATM Machine से बेलेंस को चेक करना चाहते है तो आप अपने नजदीकी ATM Machine में जाए
  • अपने ATM card को ATM machine में डालकर 4 digit का अपना pin डाले।
  • Pin डालने के बाद account balance पर क्लिक करे।
  • आपको आपका account balance Show हो जायेगा।।

6: Mobile banking Apps की Help से PNB का balance कैसे check करे?

जैसा की हर एक बैंक के पास अपना खुद का official App available है, ठीक उसी तरह से Punjab National bank का अपना app है, जिसका नाम KBL Mobile Plus App हैं।।

Mobile Apps Balance Check

अगर आप मोबाइल से अपना बैलेंस जानना चाहते है, तो इस App को install करे। App के Install होने के बाद app पर आप इसमें registration करके, अपना username और passward डाले और Simply login करे। जैसे ही आप Login करेगे, आपके सामने बैलेंस check करने का एक option दिखाई देगा, आप यहां से अपना बैलेंस जान सकते है।। Read It:- मोबाइल से सभी बैंक का Balance कैसे Check करे- सिर्फ 1 Minut मे आइये जाने


7: BOB की Bank Passbook से Punjab National Bank का Balance कैसे Check करे?

दोस्तो अगर आप इनमे से किसी भी methods से satisfy नही है, तो आप अपने ब्रांच जाकर पासबुक प्रिंट कराए और अपना मौजूदा बैलेंस चेक करे।। ये सबसे आसान और Simple तरीका है।

Passbook Balance Check

अपने बेलेंस की जानकारी को जानने का, और आज कल तो आप पासबुक प्रिंटिंग मशीन की मदद से खुद ब खुद अपने अपनी पासबुक प्रिंट कर सकते है।। Read It:- SBI Balance Check कैसे करे 2022 | SBI ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे


8: Paytm, Phone Pay और Gpay Apps की मदद से Punjab National bank का balance कैसे check करे?

दोस्तो 2022 में सबसे आसान तरीका एक है, जिसकी मदद से आप Paytm, Phone Pay aur Gpay जैसे Apps से अपना बैलेंस कभी भी कही से भी आसानी से check kar सकते है।

इन सभी apps पर Registration करने का तरीका एक ही है बस जैसे ही आप Registration कर लेते है, आपको अपना बैंक Link करना होता है और जैसे ही आप अपने बैंक को Link करते है, आप अपना balance आसानी से चेक कर सकते है।।

Bank Name Balance Enquiry Number
SBI Bank Balance 9223766666
PNB Bank Balance 18001802223
ICICI Bank Balance 9594612612
Axis Bank Balance 18004195959
HDFC Bank Balance 18002703333
Canara Bank Balance 09015483483
Andhra Bank Balance 09223011300
BOB Balance 8468001111
BOI Balance 09015135135
Indian Bank Balance 9289592895
Yes Bank Balance 09223920000
Union Bank Balance 09223008586
UCO Bank Balance UCOBAL <mPIN> to
56161
Vijaya Bank Balance 09243210480
IDBI Bank Balance 18008431122
Kotak Bank Balance 1800 274 0110

FAQs about PNB Bank

Question:- Punjab National Bank का Costumer Care नंबर क्या है?

Answer: Pnb customer care 24×7 नंबर 18001802222 है।

Question:- PNB का Toll Free नंबर क्या है?

Answer: Punjab National bank का toll free नंबर 18001802222 है।

Question:- अपने फोन से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
Answer: अपने फोन से बैलेंस चेक करने का तरीका  ये है, Follow करे। 
  1. 180027 3333 पर कॉल करे और अपने Account balance की जानकारी प्राप्त करे।
  2. PNB मिनी स्टेटमेंट  की जानकारी के लिए इस नंबर 1800 1802 703 355 पर कॉल करें। 

Question:- Punjab National Bank का Email Address क्या है?

Answer: Punjab National bank का Email address [email protected] है।

Question:- पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट नंबर कितने अंको का होता है?

Answer: पंजाब नेशनल बैंक PNB में Account Number 16 Digit का होता है
Question:- पंजाब नेशनल बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
Answer:  पीएनबी के ग्रामीण इलाकों में न्यूनमत बैलेंस राशि 1,000 रुपए है और शहरी इलाकों में 2,000 रुपए होने चाहिए 

Conclusion of the Post:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Punjab National Bank का Balance कैसे Check करे 2022? 8 आसान तरीके हिन्दी मे जाने इसकी पूरी जानकारी इस Article मे मैंने आप सभी के साथ Share की।

PNB Balance Check online Number, अगर इससे सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा,

अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया, और इस Article को पढ़कर आपको Help मिली, तो आप Comment में अपना जवाब हमे जरूर से बताये।। धन्यवाद

gif

बैंकिंग Related सभी जानकारी के लिए Visit करे- Buzz Hindi

Leave a Comment