Online SBI Net Banking Activate कैसे करे | Net Banking Registration 2023

SBI नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2022: दोस्तो क्या आपका भी Account SBI Bank में है, और आप भी Internet Banking Activate करवाना चाहते है मगर आप अपने ब्रांच जा जाकर थक चुके है, अगर आप इस समस्या से परेशान है तो आज मैं आपकी ये समस्या दूर करने वाला हु, जी हां आज के इस Article में हम जानेंगे कि 2022 के Digital युग मे SBI internet Banking क्या है? Online SBI Net Banking Activate कैसे करे और Login कैसे करे, पूरी जानकारी के लिए Article को End तक जरूर से पढे।

SBI इंटरनेट बैंकिंग क्या है | 2023 मे इसका Use कैसे करे?

Internet बैंकिंग एक ऐसी SBI की Service है, जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति अपने Account की सभी लेन देन को easily देख सकता है। ये Service हर बैंक आपको खुद provide करती है।।

आप मे से काफी सारे Users जो कि SBI के Customers है उनको ये पता ही नही है कि Online Net Banking Registartion State बैंक ऑफ इंडिया में किस तरह से करते है और 2022 Digital युग मे Net बैंकिंग के क्या-2 फायदे है, तो SBI Net banking के फायदे मैंने नीचे discuss किए है, आप उनको Read कर सकते है।


SBI Internet Banking Active करने के लिए Required Documents in 2022:-

SBI की Net बैंकिंग सुविधाओं को Activate करने के लिए आपके पास कुछ important Documents होने चाहिए, आइये जानते है उन Documents के बारे में।।Read It:- SBI ATM Machine से पैसे कैसे जमा करें 2022?

  • आपके पास SBI की Updated Passbook होनी जरूरी है जिसमे की आपका नाम, एकाउंट number, CIF Number और आपका ब्रांच Code etc लिखा होना चाहिये।।
  • Internet बैंकिंग सुविधा को activate करते समय आपके पास आपका Registered Mobile Number होना बहुत ही जरूरी है, जो आपने Account Open करते समय दिया था।।
  • आपके पास SBI बैंक का Debit Card होना बहुत ही जरूरी है, बिना Debit card के internet banking Registration करना मुश्किल हो सकता है।।

SBI Net Banking Registration kaise kare 2021

Online SBI Internet Banking Activate कैसे करे?  SBI Net Banking Registration in 2022?

SBI Net Banking online registration without going to branch की पूरी जानकारी जानने के लिए मैं आपको कुछ Simple Steps बताने वाला हु, आप इन सभी Steps को Follow करे।।

STEP:1- सबसे पहले आप SBI की Official Website पर जाए, जिसके लिए आप गूगल search कर सकते है या फिर दिए गए Link पर Click करके भी जा सकते है।। Click it:-Official SBI Website

STEP:2- अब आपके सामने SBI का Login पेज दिखाई देगा, आप Simply Login के बटन पर Click करे और आगे बढ़े।।

Sbi login

STEP:3- अब Continue To Login के बटन पर क्लिक कीजिए।।

STEP:4- अब आपके सामने New User? Registered Here का एक Option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।।

New user registration

STEP:5- अब आपके सामने New User registration का एक पेज खुल जायेगा, यहाँ पर आपको अपनी कुछ details को भरना है, आइये देखे

fill the sbi form

  • Account No:- इसमे अपना SBI का Account No भरे।।
  • CIF Number:- यहाँ आप अपना CIF Number भरे, दोस्तो अगर आपको CIF No नही पता है तो आप अपनी Passbook में देखे आपको आपका CIF Number मिल जाएगा।।
  • Branch Code:- अब आप अपनी Branch Code को यहाँ भरे, अगर आपको नही पता कि आपकी Branch Code क्या है तो उसके लिए आपको Side में Get Branch Name पर Click करे, और आपको आपकी ब्रांच कोड का पता चल जाएगा।।
  • Country:- अपनी Country को Select कीजिये.
  • Registered Mobile No:-यहाँ आप अपना SBI Registered Mobile No भरे, जिसको आपने Form भरते समय Fillup किया था।।
  • Facility Required:- यहाँ आप Simply Full Transaction Right Facility को ही Select करे।
  • Enter The Text As Show Below:- Show हो रहे Text को Enter कीजिये।।

एक बार सभी details को check out करे और सब सही होने पर Simply Submit के बटन पर Click करे।। Read More:-Stock Market Telegram Channel in 2022- Join Now Today’s

STEP:6- Finally अब आपके Registered Mobile Number पर SBI बैंक की तरफ से एक OTP Message आया होगा, उस OTP को भरे और  Confirm के Button पर क्लिक करके आगे बढ़े।

otp password

STEP:7- अब आपके  Screen पर Internet Banking Registration का एक पेज खुलेगा, जहाँ आपको 2 Options दिखाई दे रहा होगा पहला की अगर आपके पास  ATM Card है तो आप  Online Internet Banking को Activated कर सकते है और दूसरा को अगर आपके पास Atm card नही है तो आप अपने SBI Branch में जाकर Net Banking को Activate करवा सकते है।।

आप Simply I Have my ATM Card के Option पर Check करके Submit के Option पर click करे क्योंकि हमारे पास Atm card है।।

i have sbi net banking

STEP:8 दोस्तो ATM Card से नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आपको (1:00) Rs का Transaction करना होगा, जिसके लिए आपके ATM Card का Number, Valid Thru, Card Holder name, PIN, Aur Captcha Code को आप simply Fillup करे और Submit के Option पर क्लिक करे।।

card details

STEP:9 अब finally आपके ATM Card से 1:00 Rs Transaction Pay करने का एक Message आपकी Screen पर आएगा, जिसमे आपकी सभी जानकारी दिखाई दे रही होगी, अब आप Pay के बटन पर क्लिक करके payment करे।।

one rs transaction

STEP:10- दोस्तो जैसे ही आप payment कर देंगे, आपको Sbi बैंक की तरफ से एक Temporary User Name Provide कर दिया जाएगा, साथ ही साथ आपके मोबाइल में भी message आ जायेगा।।

अभी आप इस Temporary Username से Login कर सकते है, साथ ही साथ आपको एक  Temporary Password भी मिला होगा, आप इस दोनों को भरकर Submit के Button पर Click कीजिये।।

user id and password

STEP:11- अब आपको अपनी Computer Screen पर Successfully Registered For Internet Banking का एक Message Show होगा कि आपने अपने Account में Internet Banking को सफलतापूर्वक Activated कर लिया है।।

successful registered


SBI Internet Banking में Login कैसे करे? How to Login Net Banking in SBI?

दोस्तो अब हम इस Temporary User Name और Password से Login करेंगे और अपना User Name और password change करेंगे, आइये जाने

STEP:1 दोस्तो अब फिर से आप SBI की Official Website में जाये और Login के बटन पर Click करे

Sbi login

STEP:2- अब आपको बैंक की तरफ से जो Temporary User name और Password मिला है उसको यहाँ पर भरे और Login के बटन पर क्लिक करे।।

login details

STEP:3- पहली बार लॉगिन करने पर आप अपना Username और Password को बदल भो सकते है। आप अपनी मर्जी के एक Unique User Name बना ले और साथ ही साथ एक Strong Password भी बना ले जो आपको याद रहे।। आप Username की Availability को भी चेक कर सकते है।

इस process को complete करने के बाद आप  I Accept Terms And Condition को  Check करके Simply Submit के Button पर Click करे

user name available details

STEP:-4- आप अपनी मर्जी का एक Unique Password Create करे। दोस्तो,  Password आपका कुछ ऐसा ही जिसमे Capital Laters, Small Laters Special Characters और Numbers include हो।

new login and password

STEP:5- दोस्तो अब आपको एक Transaction Password create करना होगा क्योंकि इससे ही आप Transaction कर पाएंगे, जिसको हम profile password कहते है।। अभी हमने सिर्फ Login Username और password create किया था अब आप एक ट्रांसक्शन user name और password अपनी मर्जी के behalf पर बना लीजिए।।

प्रोफाइल password बनाने के लिए आप इस form को fillup करे।।

profile password

  • Enter Profile Password:- आप एक Strong Password generate करे जो कि Case Sensitive हो मतलब Numbers, Capital, Small Letters Aur Special Characters Ka Mixup उसमें Include हो।।
  • Confirm Profile Password:- यहाँ उसी Profile Password को again Confirm करे।
  • Hint Question:- अपनी मर्जी के behalf पर आप एक Hint Question को Select करे
  • Hint Answer:- इस Question का Answer भरे।
  • Place Of Birth:- अपनी Birth का Place Fill करे।
  • Country:- अपनी Country को भरे।।
  • Mobile No:- Mobile No को भरे।।

सभी जानकारी को भरने के बाद cross check करे और Submit के option पर click करे।।

STEP:5- Congratulation! Finally, आपने SBI Internet Banking को सफलतापूर्वक Activated कर लिया है अब आप Net banking को Use कर सकते है।।


SBI Internet Banking के क्या फायदे है, आइये जाने

अगर आप भी जानना चाहते है कि Net बैंकिंग के क्या फायदे है, तो आइये जानते है।।

1:- Internet banking की मदद से आप अपना ऑनलाइन Train ticket, Flight Tickets etc आसानी से Book कर सकते है।

2:- आप अपने किसी भी Friends/Family Members को Easily ऑनलाइन पैसे Send और Receive कर सकते है।।

3:- किसी भी तरह का बिल का भुगतान आप आसानी से कर सकते है Like:- Electricity Bill, Water Bills etc.

4:- Banking Facility का उपयोग आप अपने घर बैठे आसानी से उठा सकते है, जो कि आपका काफी समय बचाता है।।

5:- Internet Banking के जरिये हम New Debit Card, Credit Card, ATM Pin Generate, New ATM Card Request, ATM Blocked, Aadhar/PAN Card Registered, Online Account Transfer Etc services का लाभ आसानी से उठा सकते है।।


Users के सवाल और हमारे जवाब? FAQ About Internet Banking

Question:-इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग में क्या अंतर है?

Answer: Internet banking जो होती है वो आप बैंक की Official Website पर जाकर Login करके करते है मगर Mobile बैंकिंग आप Banking Apps के जरिये कर सकते है।।

Question:- क्या! SBI Internet Banking Online Activate करने का कुछ चार्ज लगता है?

Answer:- नही! Online इंटरनेट बैंकिंग को Activate करने का कोई भी चार्ज आपको नही देना होता है, ये बिलकुल Free है।।

Question:-क्या Internet Banking आज के समय मे Secure है?

Answer: जी हाँ, SBI की Internet Banking सेवाएं काफी ज्यादा Secure है आप इस पर Trust कर सकते है क्योंकि SBI में जब भी आप Login करते है तो आपके Registered Mobile Number पर एक OTP Code आता है और उसको Enter करने के बाद ही आप Login कर पाते है।।

Question:- Internet Banking से पैसे 1 दिन में कितने पैसे Transfer किये जा सकते है?

Answer:- दोस्तो अगर आप Quick Transfer करते है तो आप बिना Beneficiary Add किये 1 दिन में 10000 rs तक आसानी से NEFT या RTGS कर सकते है।।

Question:- क्या हम अपने Smartphone से Internet Banking को Use कर सकते हैं।

Answer:- आज के समय मे हम अधिकतर सभी काम अपने Smartphone से ही करते है ऐसे में आप अपने phone से आसानी से Internet Banking की Services को Use कर सकते है।।

Question:- मेरे पास Debit Card नही है, मैं Internet banking online कैसे Activate करूँ?

Answer: दोस्तो बिना Debit card के Internet Banking Registration Process को कम्पलीट करना फिरहाल possible नही है तो आपको Online इंटरनेट banking Activation के लिए आपके पास Debit card होना Required है।।

Question:- क्या Internet Banking से हम Online Debit Card Order कर सकते है?

Answer:- जी हाँ, अगर आपके पास Internet banking की Facility है तो आप Online debit card Order कर सकते है, Pin Generate कर सकते है और अपने Card को आसानी से Block भी कर सकते है, इंटरनेट बैंकिंग आपको काफी facility provide करती है।।

Question:- SBI इंटरनेट बैंकिंग कैसे चालू करें

Answer:- SBI नेट बैंकिंग के होमपेज onlinesbi.com पर जायें

  • इसके बाद “New User Registration/Activation” पर क्लिक करें
  • अकाउंट नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जरूरी फेसिलिटी दर्ज करें और “submit” बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद रजिस्टर्ड नंबंर पर OTP आयेगा, इसके आगे की पूरी जानकारी के लिए ऊपर दिये गए Article को Read करे।

SBI Bank Calendar 2022 PDF Download

Read More Articles:-:-

Conclusion of the Post:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि SBI Net Banking 2022 क्या है? Online SBI Net banking Activate कैसे करे?? sbi  online internet banking कैसे active करे? पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने

sbi net banking online registration से सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया, और इस Article को पढ़कर आपको Help मिली, तो आप Comment में अपना जवाब हमे जरूर से बताये।। धन्यवाद

बैंकिंग Related सभी जानकारी के लिए Visit करे- Buzz Hindi

Leave a Comment