ICICI Bank का Balance कैसे Check करे? 8 Best Methods Hindi में जाने

ICICI Bank Balance Check Number: दोस्तो ICICI bank की हमारे देश में लगभग 5288 शाखा है और काफी सारे लोगो का इस बैंक में एकाउंट है मगर क्या आप जानते है की ICICI Bank का Balance कैसे check करे? आज के समय में बैंक बैलेंस चेक करने के बहुत सारे Methods है, जिनके जरिए आप आसानी से अपने बैलेंस की इंक्वायरी कर सकते है। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसे 8 best methods बताने वाला हु, जिसकी मदद से आप अपना बैलेंस चेक कर सकेगे।।

ICICI Bank का Balance कैसे Check करे? बैलेंस चेक करने का नंबर हिन्दी में जाने

क्या आप जानते है की ICICI Bank का Full Form क्या है? icici bank full form in hindi- Industrial Credit and Investment Corporation of India है। 

आज से कुछ साल पहले हमे बैलेंस पता लगाने के लिए बैंक जाना पड़ता था और Line लगाकर पासबुक में entry करवाना पड़ता था तो जाकर balance पता चलता था मगर आज 2022 में आप अपने mobile phone से बेलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।।

  • Missed Call से ICICI Bank Account का balance कैसे check करे?
  • Message की मदद से ICICI bank का balance कैसे check करे?
  • USSD Code से ICICI bank का balance कैसे check करे?
  • Internet Banking से ICICI bank का balance कैसे check करे?
  • ATM Machine से ICICI bank का balance कैसे check करे?
  • Mobile banking Apps की मदद से ICICI bank का balance कैसे check करे?
  • Bank Passbook से ICICI bank का balance कैसे check करे?
  • Bhim App, Phone pay, Gpay और Paytm की मदद से अपने bank का balance कैसे check करे?

ICICI Bank Balance Check Number

1: Missed Call से ICICI Bank का Balance कैसे Check करे?

अब सभी बैंको ने अपने Users की सुविधा के लिए Missed call se बैलेंस चेक करने की Facility Provide की है, जिसकी मदद से आप किसी भी Phone से बस एक Missed call करके आसानी से अपना balance का पता लगा सकते है।।

अगर आप जानना चाहते है की अपने Registered Mobile Number की मदद से कैसे बैलेंस का पता लगाए तो उसके लिए आप इस number 09594612612 पर कॉल करे, जैसे ही आप कॉल करते है

आपका कॉल automatically कट जायेगा और थोड़ी ही देर के बाद आपके पास एक message received होगा, जिसमे आपके Balance की सभी जानकारी दी गई होगी।।


2: Message की मदद से ICICI bank का balance कैसे check करे?

आज भी हमारे देश में ऐसे काफी सारे लोग है, जो Simple phone का use करते है और अगर आप भी उनमें से है या आप जानना चाहते है की मैसेज भेजकर अपने balance की जानकारी कैसे प्राप्त करे तो उसके लिए आप इस instructions को follow कीजिए।।

सबसे पहले अपने Registered Mobile Number से “IBAL”<space> और फिर अपने अकाउंट नंबर के Last 6 Digit” लिखकर 9215676766 नंबर पर SMS करे

message balance check

जैसे ही आप Message करेगे आपके पास बैंक की तरफ से एक SMS received hogar, जिसमे आपके Account balance की सभी जानकारी दी गई होगी। Read More Article:- Indian Bank का Balance कैसे Check करे? 8 आसान तरीके हिन्दी मे जाने


3: USSD Code से ICICI Bank का Balance कैसे Check करे?

दोस्तो आज भी कुछ ऐसे Users है, जिनको USSD Codes नही पता है की आखिर क्या होता है और इससे balance कैसे चेक किया जाता है तो मैं आपको बताना चाहता हु की आप अपने phone से इस नम्बर को *99*44# डायल करे

USSD Code Balance Check

और दिए गए instructions का पालन करते हुए balance check ऑप्शन को select करे, आपका Available balance आपकी स्क्रीन पर Show हो जायेगा।।

Banks Name Balance Check Numbers
SBI Bank 9223766666
PNB Bank 18001802223
ICICI Bank 9594612612
Axis Bank 18004195959
HDFC Bank 18002703333
Canara Bank 09015483483
Andhra Bank 09223011300

4: Internet Banking से ICICI bank का balance कैसे check करे?

Net Banking की facility से आप अपने account balance ही नही बल्कि Fund Transfer, Recharge Bill payment etc बहुत सारे काम आसानी से कर सकते है।।

अगर आपके पास ICICI Bank की इंटरनेट बैंकिंग है तो आप इनकी official Website पर जाए और Username और password fillup करके Simply Login करे। Login करने के बाद Account के options में जाए और check balance पर click करे, आपका balance show हो जायेगाइंटरनेट बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक का बैलेंस चेक करे


5: ATM Machine से ICICI bank का balance कैसे check करे?

दोस्तो आप ATM Machine की मदद से भी अपने बैलेंस को चेक कर सकते है

  • सबसे पहले आप ATM में जाए।।
  • अपने ATM card को ATM machine में डालकर 4 digit का अपना pin डाले।
  • Pin डालने के बाद account balance पर क्लिक करे।
  • आपको आपका account balance Show हो जायेगा।।

ATM Machine balance check


6: Mobile Banking से ICICI Bank का Balance कैसे Check करे?

अगर आपने ICICI Bank का Official App iMobile Pay by ICICI Bank के बारे में नहीं सुना तो मैं आपको बताना चाहूंगा की ICICI Bank के इस App को install करके आप अपने balance की जानकारी को आसानी से जान सकते है।।

Mobile Apps Balance Check

सबसे पहले play Store में जाए और इस app को Install करे, अब इसमें Registration करके Login करे।। यहां आपको Balance check का option show होगा, उस पर Simply click करे, आपका Available balance आसानी से Show हो जायेगा।। Read It:- Punjab National Bank का Balance कैसे Check करे


7: Bank Passbook की Help से Balance कैसे Check करे?

अगर आप इन सभी तरीके को अपनाना नही चाहते तो आप एक Simple काम करे, आप अपने icici bank के ब्रांच जाए और पासबुक प्रिंट करवाए, आपका मौजूदा बैलेंस आपको show हो जायेगा।। ये एक सबसे आसान तरीका है बैलेंस की जानकारी को प्राप्त करने का।।

Passbook Balance Check


8: Phone pay, Gpay और Paytm की मदद से अपने bank का balance कैसे check करे?

आजकल सभी लोग Phone pay, Paytm और Google pay का बहुत ज्यादा Use करते है, आप इन सभी apps की मदद से भी अपने बैलेंस की जानकारी को प्राप्त कर सकते है, मगर उसके लिए आपको इन apps में अपने बैंक को Link करना होगा, तो ही आप payment और balance की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।।Read It:- मोबाइल से सभी बैंक का Balance कैसे Check करे- सिर्फ 1 Minut मे आइये जाने


FAQ About ICICI Bank

Questions: ICICI Bank Customer Care का नंबर क्या है?

Answer: ICICI bank Customer care नंबर 1860 120 7777 है।

Questions:ICICI Bank का Toll Free नंबर क्या है?

Answer: ICICI bank toll free Number 1860 120 7777

Questions: ICICI Bank का Email ID क्या है?

Answer: ICICI bank का Email ID- [email protected] 

Questions: ICICI Bank मिनी स्टेटमेंट नंबर कैसे चेक करे। 

Answer: आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंटको चेक करने के लिए आप Simpl इस नंबर 9594613613 पर मिस्ड कॉल करे।

Questions: ICICI Bank Balance चेक करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

Answer: आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप इस 9594613613 नंबर पर मिस्ड कॉल करके बैलेंस चेक कर सकते है और ऊपर मैंने 8 तरीके बताए है, आप उनमे से किसी भी तरीके का Use कर सकते है।

Questions: ICICI Bank का बैलेंस चेक करने के लिए क्या कोई अतिरिक्त शुल्क लगता है?

Answer: नहीं, बैलेंस चेक करने का कोई भी Charge नहीं लगता है।

Questions:ICICI Bank में मोबाइल नंबर पंजीकरण कैसे करें?

Answer: आईसीआईसीआई बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप Internet banking का Use कर सकते है, या फिर आप अपनी ब्रांच Visit करके Form Fillup करके Number Update करवा सकते है।

Questions: ICICI Bank WhatsApp number क्या है?

Answer:  ICICI का Whatsapp Number +91 8640086400

Questions: बैंक अकाउंट कैसे चेक करते हैं?
Answer: आप अपने बैलेन्स को USSD Code से आसानी से Check कर सकते है।
  1. *99*41# – State Bank of India (SBI).
  2. *99*42# – Punjab National Bank.
  3. *99*43# – HDFC Bank.
  4. *99*44# – ICICI Bank.
  5. *99*45# – AXIS Bank.
  6. *99*46# – Canara Bank.
  7. *99*47# – Bank Of India.
  8. *99*48# – Bank of Baroda.

Conclusion of the Post:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि ICICI Bank का Balance कैसे Check करे 2022? 8 आसान तरीके हिन्दी मे जाने इसकी पूरी जानकारी इस Article मे मैंने आप सभी के साथ Share की।

ICICI Bank Balance Check अगर इससे सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा,

अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया, और इस Article को पढ़कर आपको Help मिली, तो आप Comment में अपना जवाब हमे जरूर से बताये।। धन्यवाद

gif

बैंकिंग Related सभी जानकारी के लिए Visit करे- Buzz Hindi

Leave a Comment