Federal Bank Balance Check Number: दोस्तो आप में से काफी सारे Users का Account Federal Bank में जरूर से होगा, आज देश में Federal bank की लगभग 1200 शाखाये है। अगर आप अपने Smart phone की मदद से ये जानना चाहते है की अपने बैंक balance की जानकारी को कैसे प्राप्त करे, तो इस article को End तक जरूर से Read करिए, आज मैं आपको बताऊंगा की Federal Bank Balance Check कैसे करे?
Federal bank की स्थापना 1931 में अलुवा, कोची में हुई थी, और आज ये हमारे देश के सबसे बड़े खाजगी बैंको में से एक है, जिसका मुख्यालय अलुवा शहर में है।
Federal Bank Balance Check कैसे करे? Federal Bank Balance Enquiry Number
वैसे तो Bank balance check करने के बहुत सारे तरीके है, मगर मैं आपको 8 ऐसे आसान तरीके बताउगा, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बैलेंस को online जान सकेगे।।
अगर आपने अभी तक अपनी KYC complete नही की है, तो आज ही आप बैंक में जाए और अपनी KYC documents के साथ Submit कीजिए, तो ही जाकर आप Frderal Bank से balance check कर सकेगे।।
- Missed Call से balance Enquiry कैसे करे?
- SMS/Message से Balance Enquiry कैसे करे?
- USSD Code से Bank Balance की Enquiry कैसे करे?
- Internet Banking से Federal Bank Balance check कैसे करे?
- ATM Machine से Bank का Balance कैसे check करे?
- Mobile banking से Bank का Balance check कैसे करे?
- Bank Passbook से Federal bank का Balance कैसे check करे?
- Bhim, Paytm, Phone pay और Gpay App की मदद से balance कैसे check करे?
1: Missed Call से Balance Enquiry कैसे करे?
दोस्तो, चाहे आपके पास Simple phone हो या फिर एक Smart Phone, आप अपने Mobile की मदद से आसानी से Balance check कर सकते है। Federal bank अपने Users को missed call से बैलेंस जानने की सुविधा Provide करता है।
- सबसे पहले आप अपने रजिस्टर मोबाइल से 8431900900 इस नंबर पर कॉल कीजिए।।
- जैसे ही आप Call करेगे, एक Bell बजने के बाद automatically आपका कॉल कट हो जायेगा।
- Finally, कुछ देर के बाद आपके Registered Mobile Number पर बैंक की तरफ से एक Message आएगा, जिसमे आपका Balance Show हो जायेगा।।
2: SMS/Message से balance Enquiry कैसे करे?
आज के समय में चाहे सरकारी बैंक हो या फिर Private bank, हर एक बैंक आपको Message से बैलेंस जानने की पूरी सुविधा प्रदान करता है।।
Federal bank से बैलेंस check करने के लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “BAL<space>myshortno” लिखकर 9895088888 नंबर पर SMS करे, जैसे ही आप मैसेज Send करेगे, आपके Number पे बैंक की तरफ से एक SMS आएगा, जिसमे आपका Balance लिखा होगा।
3: USSD Code से Bank balance की Enquiry कैसे करे?
Federal Bank अपने सभी यूजर को आज भी USSD के throug बैलेंस check करने की पूरी सुविधा प्रदान करता है।।
आप सबसे पहले अपने Registered Mobile Number से ये Code *99*72# Dial करिए।। जैसे ही आप Code enter करेगे, आपके सामने काफी सारे Options show होगे, जिसमे आप balance enquiry के Option पर क्लिक करने अपना account balance आसानी से देख सकते है।
4: ऑनलाइन Net Banking से Balance कैसे Check करे?
आज के समय में आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपने बैंक Account का बेलेंस आसानी से check कर सकते है। Federal bank आपको ऑनलाइन बैंकिंग की सभी सुविधाएं प्रदान करता है।।
- सबसे पहले आप Federal bank की Official Website पर जाए।
- अपना Username और Password Fillup करके Login करे।
- अब आपको Account का एक Option दिखाई देगा, आप उस पर Simply Click करे, और अपना balance check करे।।
5: ATM Machine से Bank का Balance कैसे check करे?
ATM Machine एक बहुत ही सरल रास्ता हैं, अपने balance की जानकारी को जानने का, सबसे पहले आप किसी भी ATM में जाए।।
- अपने ATM card को ATM machine में डालकर अपना 4 digit का pin डाले।
- जैसे ही आप Pin Enter करेगे, आपको account balance का एक Option दिखाई देगा।।
- आप account balance के option पर Click करके अपना बैलेंस देख सकते है।
6: Mobile banking से bank का balance check कैसे करे?
Federal bank की Official App से अपने बैंक का balance check करने के लिए आप Simply Federal Bank App को install करे।।
- जैसे ही आप App को Install करेगे, आप इसमें अपना Registration करे।
- अब आप अपना username और password Fillup करके Simply login करे।।
- जैसे ही आप Login करेगे, आपको balance enquiry का एक section दिखाई देगा, यहां से आप अपना balance आसानी से देख सकते है।
7: बैंक की Passbook से Federal Bank का Balance Check कैसे करे?
अगर आपके पास ऊपर दिए गए Options में से कोई तरीका सही नही लगता है, तो आप अपने Branch में Visit करे, और वहा से आपको आपके balance की सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।।
8: Bhim, Paytm, Phone pay और Gpay App की मदद से balance कैसे check करे?
अब जमाना बदल चुका है, आज कल हर इंसान के पास अपना फोन है और सभी लोग आज कल payment करने के लिए 8:Bhim, Paytm, Phone pay और Gpay App etc apps का Use करते है।।
अगर आपके पास ये सभी apps है, तो आप आसानी से अपने बैंक बैलेंस की जानकारी ले सकते है।। इन सभी apps में registration करने का तरीका एक जैसा है, बस आपको अपने बैंक को इन apps में link करना होगा, उसके बाद आप आसानी से अपना balance check कर सकते है।।
FAQs about Federal Bank
Question: Federal Bank का Customer Care नंबर क्या है?
Answer: Federal bank का Customer care नंबर 18004251199 है।
Question: Federal Bank का Toll Free नंबर क्या है?
Answer:Federal bank का toll free नंबर 18004251199 है।
Question: Federal Bank का Email Address क्या है?
Answer:Federal bank का Email address [email protected] है।
Read More Articles
- ICICI Bank का Balance कैसे Check करे? 8 Best Methods Hindi में जाने
- Indusind Bank Balance Check कैसे करे? Indusind Bank Enquiry Number
- मोबाइल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें– All Bank Balance Check Numbers in 2022
- Kotak Mahindra Bank का Balance कैसे Check करे? 8 बेहद आसान तरीका जाने
- Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करे? 8 आसान तरीके हिंदी में जाने
- Axis Bank का Balance कैसे Check करे? 8 Best तरीके हिंदी में जाने
- Indian Bank का Balance कैसे Check करे? 8 आसान तरीके हिन्दी मे जाने
- SBI Balance Check कैसे करे 2022 | SBI ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे
Conclusion of the Post:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Federal Bank Balance Check कैसे करे? Federal Bank Balance Enquiry By Missed Call Number & SMS in 2022 इसकी पूरी जानकारी इस Article मे जाने।
Federal Bank Balance Enquiry Number, अगर इससे सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा,
अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया, और इस Article को पढ़कर आपको Help मिली, तो आप Comment में अपना जवाब हमे जरूर से बताये।। धन्यवाद
बैंकिंग Related सभी जानकारी के लिए Visit करे- Buzz Hindi