Central Bank Balance Check कैसे करे? 8 तरीके हिंदी में जाने 2023

Central Bank Balance Enquiry Number: दोस्तो आज कल किसी भी इंसान के पास इतना वक्त नही है, की वो बैंक जाकर लाइन लगाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवाए और अपना balance check करे, आज Technology इतनी विकसित हो चुकी है की आप अपने मोबाइल फोन की मदद से अपने बैंक का बैलेंस आसानी से पता कर सकते है। आज हम जानेंगे की Central bank Balance check कैसे करे, पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल end तक read कीजिए।

सेंट्रल बैंक बैलेंस चेक नंबर – Central Bank of India Balance Check Number 2023

किसी भी बैंक का बैलेंस जानने के लिए आपको सिर्फ एक काम करना होगा, वो ये की आपको अपना Mobile number bank में Registered करवाना होगा, जिससे आप आसानी से बेलेंस की जानकारी प्राप्त कर सके।। Central bank देश के सबसे बड़े सरकारी बैंको में से एक है और इसका Head office Mumbai में है। अगर देखा जाए तो Central bank की लगभग 4651 शाखाये है।।

  • Missed Call balance check कैसे करे?
  • SMS की मदद से balance check कैसे करे?
  • USSD code से bank का balance कैसे check करे?
  • Net Banking से bank का balance कैसे check करे?
  • ATM से Central bank का balance कैसे check करे?
  • Mobile banking Apps से balance कैसे check करे?
  • Passbook से Central bank का balance check कैसे करे?
  • Bhim App से Central bank का balance कैसे check करे?
  • Paytm App से Central bank का balance कैसे check करे?

Central Bank Balance Check कैसे करे

1: Missed Call Central bank balance check कैसे करे?

दोस्तो Central bank अपने सभी Customers को Missed Call के जरिए बैलेंस check करने की पूरी सुविधा प्रदान करता है।

अगर आपका खाता Central Bank में है और आप अपना balance check करना चाहते है तो अपने mobile से इस number 9555244442 पर कॉल करके balance की जानकारी प्राप्त कर सकते है।


2: SMS की मदद से Central bank balance check कैसे करे?

दोस्तो Central bank की मदद से आप Message भेजकर भी अपना खाते में शेष balance की जानकारी को प्राप्त कर सकते है। सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड mobile number से “BALAVL<space>Account Number<space>MPIN” लिखकर 9967533228 नंबर पर SMS भेजे

जैसे ही आप message करेगे, आपको कुछ ही देर के बाद बैंक की तरफ से एक message received होगा, जिसमे आपके Account balance की सभी जानकारी दी गई होगी।।


3: USSD Code से Central Bank का Balance कैसे Check करे?

आज भी USSD Code work करते है और आपका अकाउंट अगर Central bank में है, तो आप अपने balance की जानकारी USSD code के जरिए प्राप्त कर सकते है।।

USSD Code Balance Check

USSD code से Balance जानने के लिए अपने Registered Mobile Number से *99*51# code dial करे, और दिए गए Options में से balance check के option में simply click करे, आपको आपका Available balance show हो जायेगा।।


4: Net Banking से Central Bank का Balance कैसे Check करे?

दोस्तो हर बैंक आपको Net banking की सुविधा देता है, जिससे आप Online banking की सभी services का Use करके अपने समय को बचा सकते है।।

Internet banking

  • अगर आपके पास Central Bank की Net Banking सुविधा है, सबसे पहले आप Central Bank की official website पर जाए
  • अपना Username password डालकर Login करे।
  • आप balance enquiry section मे जाए और अपना balance check करे।

5: ATM से Central Bank का Balance कैसे Check करे?

दोस्तो ATM Machine की मदद से भी आप अपने बैंक खाते का balance जान सकते है, Atm से बेलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए ये बहुत ही आसान तरीका है अपने अकाउंट का balance जानने का।।

ATM Machine balance check

  • सबसे पहले आप ATM में जाए।।
  • अपने ATM card को ATM machine में डालकर 4 digit का अपना pin डाले।
  • Pin डालने के बाद account balance पर क्लिक करे।
  • आपको आपका account balance Show हो जायेगा।।

6: Mobile Banking से Central Bank का Balance कैसे Check करे?

Central Bank आपको Mobile banking की मदद से balance check करने की पूरी सुविधा प्रदान करता है। सबसे पहले आप play store से CENT MOBILE App को install करके इसमें Registration करे और Simply अपना username और password डालकर login करे

Mobile Apps Balance Check

जैसे ही आप Login करते है, आपके सामने Account का एक option show होगा, उस पर Click करके आप अपने balance को देख सकते है।। Read It:- Indian Bank का Balance कैसे Check करे? 8 आसान तरीके हिन्दी मे जाने


7: Bank Passbook से Central Bank का Balance कैसे Check करे?

सबसे आसान तरीका है बैलेंस को check करने का, आपकी बैंक पासबुक, जी हां अगर आपके पास ऊपर बताए गए सभी methods सही नही लग रहे तो आप अपनी बैंक पासबुक को print करवा कर आसानी से बेलेंस की जांच कर सकते है।।

Passbook Balance Check


8: Paytm, Phone Pay और Gpay की मदद से Central Bank का Balance कैसे Check करे?

आज कल सभी Users Paytm, Phone Pay और Gpay जैसे apps का Use payment के लिए करते है मगर आप इस apps की मदद से payment के साथ साथ बैलेंस भी आसानी से check कर सकते है, बस आपको इन apps में Account बनाना होगा और अपने Bank को link करना होगा, उसके बाद आप आसानी से balance की जांच कर सकते है।।

FAQs about Central Bank

Question: Central Bank का Customer Care नंबर क्या है?

Answer: Central bank का Customer care नंबर 1800221911 है।

Question: Central Bank का Toll Free नंबर क्या है?

Answer: Central bank का toll free नंबर 1800221911 है।

Question:  Central Bank का Email Address क्या है?

Answer: Central bank का Email address [email protected] है।

Question: सेंट्रल बैंक का पैसा कैसे चेक करें?
Answer: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का balance जानने के लिए आप अपने registered मोबाइल नंबर से इस नंबर 09555144441 पर एक मिस्ड कॉल दें

Read More Articles

Conclusion of the Post:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि सेंट्रल बैंक बैलेंस चेक नंबर –Central Bank of India Account Balance Enquiry By Missed Call Number & SMS in 2022  इसकी पूरी जानकारी इस Article मे जाने।

बैलेंस चेक करने का नंबर अगर इससे सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा,

अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया, और इस Article को पढ़कर आपको Help मिली, तो आप Comment में अपना जवाब हमे जरूर से बताये।। धन्यवाद

gif

बैंकिंग Related सभी जानकारी के लिए Visit करे- Buzz Hindi

Leave a Comment