SBI Bank Statement Application in Hindi: अगर आप ये जानना चाहते है की पूरे महीने में आपने कितने Transaction किए है, और उसका Statement आपको Hard Copy में चाहिए, मगर आप बैंक में जाकर उसको किस तरह से प्राप्त कर सकते है, इसी के बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है क्युकी ऐसा काफी बार होता है की आपसे आपका Bank Statement मागा जाता है, ऐसे में Bank Statement Application कैसे लिखते है, वो बहुत सारे लोगो को पता नही होता है, तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी Topice पर detailed में बात करेगे।।
दोस्तो आज भी काफी सारे लोगो को Bank में Application लिखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, फिर वो अपना number change करवाने की application हो, bank statement निकलवाने की हो, या किसी Other services के regarding
अगर आप चाहते है की आपके द्वारा लिखी गई Application Bank में Reject ना हो, तो मैंने नीचे आपको कुछ Important Points suggest किया है, साथ में आपके लिए English और Hindi Bank Statement की Application को लिखकर दिखाया है, आप इसको proper read कर सकते है।।
बैंक स्टेटमेंट क्या है? What is Bank Statement in Hindi
अगर आप नहीं जानते है बैंक स्टेटमेंट क्या होता है, तो मैं आपको बता दु की,जब भी आप अपने अकाउंट से किसी भी तरह का कोई लेनदेन (Transaction) करते है, तो इसी की History को हम सरल शब्दों मे Bank Statement के नाम से जानते है, मतलब की Bank Statement हमारे Account की Details को बोलते है, इससे आपको ये पता चलता है की आपने किस व्यक्ति को कितने पैसे दिए, कितने पैसे का लेंन- देंन आपने पूरी महीने मे किया और अभी आपके अकाउंट मे कितने पैसे बचे है, इसी को बैंक स्टेटमेंट के नाम से जाना जाता है। Read It:- SBI Account बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
- Read More:- SBI Virtual Card क्या है? SBI Virtual Card Online कैसे बनाये 2022
- Read More:- SBI Cheque Book Online Apply कैसे करें
- Read More:- SBI Bank Statement Online कैसे Check करे- 5 Methods हिन्दी मे जाने
Bank Statement कितने प्रकार के होते है
दोस्तों वैसे तो 2 Methods है, जिनके जरिए आप अपनी बैंक Statement को आसानी से प्राप्त कर सकते है।
1. ऑनलाइन Method
आज के समय मे हर एक बैंक आपको अपना स्टैट्मन्ट डाउनलोड करने की पूरी facility provide करता है, अगर आप एक एसबीआई Users मे से एक है, तो ये Net banking या Yono App के जरिए आसानी से अपना Statement आसानी से देख सकते है, और डाउनलोड भी कर सकते है।
2. ऑफलाइन Method
अगर आपको अनलाइन Method समझ मे नहीं आता है, तो इस Condition मे आप अपने बैंक मे जाकर Application लिखकर आसानी से अपने अकाउंट की Statement को प्राप्त कर सकते है, बैंक statement के लिए Application कैसे लिखना है, उसकी पूरी जानकारी आपको नीचे मिलेगी।
बैंक Statement application लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइए जाने।
अगर आप बैंक में Application लिख रहे है, और आप चाहते है की आपकी Application Reject ना हो, तो आपको मैने नीचे कुछ Points Suggest किए है, आप उनको जरूर से Consider करे, जिससे आपकी Application Reject ना हो, आइए जाने
1: सबसे पहले तो आपको ये तय करना होगा की आप किस भाषा में application लिखना चाहते है, Hindi या English, आपको जिस भी भाषा में Application लिखना है, उसको सही से बिना काटे पीते एक À4 Size के पेपर में लिखे।।
2: आप अपने Application को जब भी लिखे, वो Paper बिल्कुल से साफ हो, और Read करने लायक हो मतलब की उस पेपर में किसी भी तरह के दाग या गंदगी ना हो।।
3: अगर आप Computer से Application लिख रहे है, तो Spelling Mistakes और Font को जरुर से ध्यान दे, आज कल तो बैंक Application आपको Pdf में मिल जाता है जिसको आप Directly Download करके उसमे Edit कर सकते है।।
4: Bank Statement Application लिखते समय आप ये जरूर से ध्यान दे की आपको किस Time period से किस particular Time period तक की Statement चाहिए, मतलब Date Mention जरूर से करे।।
5: जब भी आप Application लिखे उसमे आपकी various Details like आपका Account No, Mobile No, Address, आपका पूरा नाम etc सभी जानकारी हो, और आप ये Mention जरूर से करे की आपको Statement Print के माध्यम से चाहिए, या Email के जरिए।।
अगर आप SBI की Net banking facility का Use करते है, तो आप आसानी से अपनी Statement को Download कर सकते है।। बैंकिग Facility Technology के साथ अब काफी Advanced हो गई है, अगर आप अपनी Email ID अपने SBI account में Registered कर देते है तो बैंक आपको आपकी हर महीने की Statement आपकी Email पर Automatically Send कर देता है।।
अगर आप जानना चाहते है की SBI Bank में Email ID कैसे Registered करे, तो इस article को पढ़िए- SBI Account Me Email ID Kaise Register Kare 2022
SBI या किसी भी बैंक में Bank Statement Application को कैसे लिखे? Detailed guide
बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे, इसके बारे में हम आपके सभी Confusion को दूर कर देगे, वो ऐसे की हमने आप सभी के लिए Bank Statement Application की Hindi और English दोनो Format को नीचे Share किया है, आप बस यहां से Format को Read करे, और उसके behalf पर अपनी Application को आसानी से लिखे, आप चाहे तो Copy करके बस अपने बैंक का नाम, Account No, Date etc change करके इसको ही Use कर सकते है।।
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने के लिये यहाँ पर हमने जो फॉर्मेट बताया है उसका उपयोग करके आप किसी भी बैंक जैसे – SBI, BOB, PNB, BOI, HDFC, Yes bank etc किसी भी बैंक का Statement निकलवाने के लिए आसानी से Use कर सकते हैं।
Bank Statement Application Hindi Format
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपने बैंक का नाम)
कर्नलगंज, प्रयागराज (बैंक शाखा का नाम)
विषय – बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं (यहां पर अपना नाम लिखें) आपके बैंक का खाताधारी हूं। जिसका Account No. XXXXX8645 (यहां पर अपना अकाउंट नम्बर लिखें ) यह है। महाशय मुझे किसी कारण से पिछले एक साल अर्थात 01.07.2020 से 01.06.2022 तक का बैंक स्टेटमेंट चाहिए ( यहां पर अपना कारण बताएं).
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया आप मेरे खाते का विवरण देने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
दिनांक – DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम – (अपना नाम लिखे)
खाता संख्या – अपना खाता संख्या लिखे
मोबाइल नंबर – अपना मो. नंबर लिखें
हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करें
Bank Statement Application in English Format
To
The Bank Manager
State bank of India (Write your bank name)
Civil Lines, Prayagraj (Write your bank branch)
Subject – Requesting for issuing bank statement
Dear sir/madam
With due respect, I beg to state that my name is (write your name here). I am an account holder in your bank and my account number is 1234567890 (type your account number here). As I have to pay income tax so, I have to submit the bank statement of my account (type your reason).
So, I would highly request you to provide a bank statement of my account from 01-05-2021 to 01-04-2022 as soon as possible. I will be thankful to you
Yours faithful
Name – [Write your name here]
Account No – [Write your Bank Account Number here]
Phone number – [Write your registered phone number]
Signature – [Do your signature here as you did in your bank account]
एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले? पूरी जानकारी जाने
अगर आप एसबीआई के Users है, तो आप Online और offline दोनों ही तरीकों से आसानी से बैंक Statement को निकाल सकते है, अगर आपके पास Internet बैंकिंग, Yono App etc है, तो आप इसके जरिए अनलाइन एसबीआई का Statement चेक कर सकते है और अपने statement को download भी कर सकते है।
Bank Statement Application in Hindi PDF Download 2022
अगर आप बैंक Statement Application Formats को पीडीएफ़ या Word File मे डाउनलोड करना चाहते है, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
- Yono SBI Mpin Change कैसे करे? पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने
- SBI Account Me Email ID Kaise Register Kare 2022- 3 Best Methods
- SBI ATM Machine से पैसे कैसे जमा करें? How to Deposit Cash at SBI ATM 2022
- SBI में आधार कार्ड लिंक कैसे करे | How to Link Aadhaar Card with SBI Bank
- SBI YONO Cash से बिना ATM Card पैसे कैसे निकालें?
- SBI Yono में Registration कैसे करे? Detailed Guide in 2022
- SBI Cheque Book Online Apply कैसे करें? 6 Best Methods in Hindi 2022
- SBI Account में Mobile Number कैसे Change करे? Detailed Guide
- SBI Bank का CIF Number कैसे पता करे 2022- Detailed Information
Conclusion of the Post:-
आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Bank Statement Application क्या है? Bank Statement Application कैसे लिखे? Bank Statement आवेदन पत्र कैसे लिखें 2022 की पूरी जानकारी जाने
बैंकिंग Related सभी जानकारी के लिए Visit करे- Buzz Hindi